A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL : ईस्ट बंगाल की 22 सदस्यीय टीम में भारत के जेजे और बलवंत हुए शामिल

ISL : ईस्ट बंगाल की 22 सदस्यीय टीम में भारत के जेजे और बलवंत हुए शामिल

33 साल के बलवंत ने दो सीजन एटीके के साथ बिताए हैं और क्लब के लिए वह अब तक कुल 23 मुकाबले खेल चुके हैं। 

jj lalpekhlua- India TV Hindi Image Source : PTI jj lalpekhlua

पणजी| एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में भारतीय फारवर्ड जेजे लापपेखलुआ के अलावा अनुभवी फारवर्ड बलवंत सिंह, नारायण दास, इग्युनसेन लिंगदोह और मोहम्मद रफीक जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

33 साल के बलवंत ने दो सीजन एटीके के साथ बिताए हैं और क्लब के लिए वह अब तक कुल 23 मुकाबले खेल चुके हैं। बलवंत ने कहा कि ईस्ट बंगाल का नाम ही प्रेरित करने के लिए काफी है और वह अपनी तथा टीम की साख के साथ पूरा न्याय करने का प्रयास करेंगे।

नारायण ने बीते सीजन में ओडिशा एफसी के लिए 18 मैच खेले थे। अंतिम बार वह भारत के लिए एशियन कप में खेले थे।

ये भी पढ़ें - IPL 2020, KXIP vs DC : पंजाब से हार के बाद दिल्ली के कप्तान अय्यर ने बताया, कहाँ हुई टीम से चूक

इसी तरह 34 साल के लिंगदोह ने एटीके के लिए खेलने के बाद ईस्ट बंगाल का रुख किया है। बीते सीजन में वह चोट के कारण अधिकांश समय बेंच पर ही रहे थे।

ईस्ट बंगाल टीम :

गोलकीपर: शंकर रॉय, देबजीत मजुमदार, मो. रफीक अली सरदार, मिरशद कोटापुन्ना

डिफेंडर: गुरतेज सिंह, नारायण दास, समद अली मल्लिक, लालराम चुल्लोवा, मोहम्मद इरशाद, एन रोहन सिंह, अभिषेक अम्बेकर, राणा घरामी

मिडफील्डर्स : सेहनाज सिंह, बिकास जायरू, यूजीनसन लिंगदोह, युमनाम गोपी सिंह, वाहेंगबम अंगसाना, मो. रफीक, मोइरंगथेम लोकेन मेइत्ती, सुरचंद्र सिंह चंदम।

फॉरवडर्: जीजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह।