A
Hindi News खेल अन्य खेल कश्यप, प्रणय समेत 4 शटलर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

कश्यप, प्रणय समेत 4 शटलर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता परुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणय और आरएमवी गुरुसाईदत्त सहित चार शीर्ष भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।  

<p>कश्यप, प्रणय समेत 4...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कश्यप, प्रणय समेत 4 शटलर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता परुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणय और आरएमवी गुरुसाईदत्त सहित चार शीर्ष भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में इस बीमारी से संक्रमित मिले है लेकिन किसी में भी इसके ‘लक्षण’ नहीं है।

IND vs AUS : पहले टी20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस गेंदबाज को किया टीम में शामिल

युगल विशेषज्ञ प्रणव जेरी चोपड़ा इसकी चपेट में आने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। सभी खिलाड़ी फिलहाल पृथकवास पर है। गोपीचंद अकादमी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एक खिलाड़ी में कोविड-19 के मामूली लक्षण दिखने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर कुछ दिन पहले आरटी-पीसीआर जांच करवायी थी। कश्यप, गुरु, प्रणय और चोपड़ा इस जांच में पॉजिटिव निकले जबकि साइना नेहवाल का नतीजा नेगेटिव आया।’’

कैफ ने माना, 11 साल से खेलने के बावजूद जडेजा को टीम इंडिया में नहीं मिल रही बराबर की इज्जत

इन खिलाड़ियों की सोमवार को फिर से दूसरी बार जांच की जाएगी। गुरु ने अपनी शादी के कारण ब्रेक लिया था, वहीं तो वही बाकी खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।