A
Hindi News खेल अन्य खेल पुणे में एक अक्टूबर से शुरू होगा राष्ट्रीय नौकायन शिविर

पुणे में एक अक्टूबर से शुरू होगा राष्ट्रीय नौकायन शिविर

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, ‘‘शिविर शुरू करने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है कि जो खिलाड़ी अब भी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं, वे ट्रेनिंग शुरू कर दें। ’’ 

Sailing- India TV Hindi Image Source : GETTY Sailing

नई दिल्ली| एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी दत्तू बबन भोकानल और स्वर्ण सिंह को बुधवार को 10 अन्य नौका चालकों के साथ चार महीने तक चलने वाले पुरूष टीम के शिविर के लिये चुना गया जो पुणे में एक अक्टूबर से शुरू होगा। शिविर के दौरान जरूरी कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, ‘‘शिविर शुरू करने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है कि जो खिलाड़ी अब भी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं, वे ट्रेनिंग शुरू कर दें। ’’

बयान के मुताबिक, ‘‘पुणे में शिविर से जुड़ने वाले एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ का पहुंचने पर साइ का अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण किया जायेगा और वे 14 दिन के पृथकवास के बाद ट्रेनिंग बहाल करेंगे। भारत सरकार, राज्य सरकार और साइ मानक परिचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जायेगा।’’

ये भी पढ़े : US OPEN : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने दूसरे राउंड में पहुंचकर रचा इतिहास

साइ ने शिविर के लिये स्वर्ण सिंह, सुखमीत सिंह, बिट्टू सिंह, जे सिंह, रूपेंद्र सिंह, परमिंदर सिंह और दत्तू बबन भोकानल सात एकल स्कल नौका चालकों का चयन किया है। पांच लाइटवेट पुरूष युगल स्कल चालकों को चुना है।