A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपिक जाने वाले भारत के निशानेबाजों, कोचों, अधिकारियों को लगा कोरोना के टीका का पहला डोज

ओलंपिक जाने वाले भारत के निशानेबाजों, कोचों, अधिकारियों को लगा कोरोना के टीका का पहला डोज

भारतीय टीम के कुछ सदस्यों ने पिछले महीने ही टीके का पहला डोज ले लिया था जिनमें मनु भाकर और अंजुम मुद्गिल शामिल थी। भाकर ने हरियाणा के झज्जर में सरकारी अस्पताल में टीका लगवाया। 

Olympic shooters, coaches, dose of Corona vaccine- India TV Hindi Image Source : GETTY Corona vaccine

तोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारत के कई निशानेबाजों, कोचों और अधिकारियों ने गुरूवार को कोरोना टीके का पहला डोज लगवा लिया। निशानेबाजों को 11 मई को यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिये क्रोएशिया रवाना होने से पहले टीका लगवाना था। 

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) सूत्र ने कहा ,‘‘सभी निशानेबाजों को आज टीके लग गए। कुछ ने दिल्ली में तो कुछ ने अपने शहर में टीके लगवाये।’’ 

यह भी पढ़ें- टीम के सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है आरसीबी

भारतीय टीम के कुछ सदस्यों ने पिछले महीने ही टीके का पहला डोज ले लिया था जिनमें मनु भाकर और अंजुम मुद्गिल शामिल थी। भाकर ने हरियाणा के झज्जर में सरकारी अस्पताल में टीका लगवाया। 

कोचों में से समरेश जंग, सुमा शिरूर और दीपाली देशपांडे ने पिछले महीने टीका लगवाया। भारतीय निशानेबाज 20 मई से छह जून तक यूरोपीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगे और जगरेब से सीधे तोक्यो रवाना हो जायेंगे।