A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपिक मशाल रिले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार होगा

ओलंपिक मशाल रिले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार होगा

मशाल रिले 121 दिनों तक जापान के सभी 47 प्रायद्वीपों में जाएगी और 23 जुलाई को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले यहां आ जाएगी।

Olympic torch, Sports tokyo - India TV Hindi Image Source : AP Olympic torch

इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार जापान के फुकुशिमा प्रायद्वीप में 25 मार्च को होगा। आयोजकों ने इसकी घोषणा की। टोक्यो 2020 की आयोजन समिति फुकुशिमा के जे विलेज नेशनल ट्रेनिंग सेंटर से ग्रैंड मशाल रिले की शुरुआत करेगी। यह जगह 2011 में आयी सुनामी और भूकंप से काफी प्रभावित हुई थी।

आयोजकों ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण टोक्यो से मशाल रिले के आयोजन स्थल पर जाने वालों की संख्या सीमित रखी जाएगी। कार्यक्रम सामान्य तरीके से होगा और कलाकारों की संख्या भी घटाई गई है।

यह भी पढ़ें- वनडे और टी-20 में वापसी पर अश्विन ने खत्म किया सस्पेंस, बताई अपनी योजना

मशाल रिले 121 दिनों तक जापान के सभी 47 प्रायद्वीपों में जाएगी और 23 जुलाई को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले यहां आ जाएगी।

मशाल रिले के पहले दिन जनता शामिल नहीं हो सकेगी लेकिन टोक्यो 2020 के आधिकारिक चैनल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएग। आयोजकों को उम्मीद है कि दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट के जरिए मशाल रिले देख सकेंगे।