A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को हरा कर ज्वेरेव फाइनल में

Tokyo Olympics 2020: वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को हरा कर ज्वेरेव फाइनल में

ज्वेरेव का सामना फाइनल में कारेन खचानोव से होगा।

<p>Tokyo Olympics 2020: alexander zverev stuns novak...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tokyo Olympics 2020: alexander zverev stuns novak djokovic in semifinal match

टोक्यो ओलंपिक 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहला सेट गंवाने के बाद ज्वेरेव ने दमदार वापसी की और लगातार सेटों में जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

ज्वेरेव का सामना फाइनल में कारेन खचानोव से होगा।

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल में फेवरेट जोकोविच ने पहला सेट 6-1 से जीता था। उसके बाद ज्वेरेव ने वापसी की और वर्ल्ड-1 को 6-3, 6-1 से हरा दिया।

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने अब तक एक भी ओलंपिक मेडल नहीं जीता है। लेकिन अब उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है। उनका ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पेन के पाब्लो कर्रेनो बस्टा से होगा। ये मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

 Tokyo Olympics : भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को मात देकर उम्मीदें रखी कायम

कारेन खचानोव ने पाब्लो को सेमीफाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में हराया था। पाब्लो 3-6, 3-6 से हारे थे।