A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन का असम में हुआ जोरदार स्वागत, CM से हुई मुलाकात

Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन का असम में हुआ जोरदार स्वागत, CM से हुई मुलाकात

बोरहोगेन भारत की तीसरी मुक्केबाज बनी जिन्होंने ओलंपिक पोडियम पर अपनी जगह बनाई।

<p>Tokyo Olympics 2020: Bronze Medallist Lovlina Borgohain...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@HIMANTABISWA Tokyo Olympics 2020: Bronze Medallist Lovlina Borgohain Arrives In Assam To Warm Welcome

ओलंपिक ब्रॉन्ड मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन गुरुवार को अपने राज्य असम पहुंचीं। एयरपोर्ट पर उन्हें असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा लेने आए थे। बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 69 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर भारत लौटी हैं। अब उनको राज्य आज सरकार सम्मानित भी करेगी। जैसे ही वे एयरक्राफ्ट से उतरीं, सरना मे उनकी पीठ थपथपाई और फिर उनको असम का परंपरागत 'गमोसा' और फूलों का गुलदस्ता थमाया।

मुख्यमंत्री ने कहा, "गर्व और गौरव के साथ, मैंने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर हमारी स्टार ओलंपियन पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन का स्वागत किया। लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी सफलता के साथ बिलियन ड्रीम्स को प्रज्वलित किया है, और विश्व स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल करने की ख्वाहिश रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है।"

सरमा के साथ असम के खेलमंत्री बिमल बोरा भी थे।

गौरतलब है कि 23 वर्षीय बॉक्सर बस में बैठ कर होटल रवाना हुईं। सम्मानित किए जाने से पहले वे होटल में कुछ देर आराम करेंगी। वे फिलहाल अपने गांव बारोमुखिया नहीं जाएंगी, वे पहले दिल्ली आएंगे और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी।

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर बने डीएसपी

बोरहोगेन भारत की तीसरी मुक्केबाज बनी जिन्होंने ओलंपिक पोडियम पर अपनी जगह बनाई। उनसे पहले ओलंपिक मेडल छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम और विजेंद्र सिंह ने जीता था।