A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: श्रीशंकर लंबी कूद के फाइनल में क्वॉलीफाई करने से चूके

Tokyo Olympics 2020: श्रीशंकर लंबी कूद के फाइनल में क्वॉलीफाई करने से चूके

श्रीशंकर ने अपने पहले प्रयास में 7.69 मीटर की दूरी तय की लेकिन वह दूसरे और तीसरे प्रयास में इससे बेहतर नहीं कर सके।

<p>Tokyo Olympics 2020: Murali Sreeshankar Finishes 25th,...- India TV Hindi Image Source : TWITTER Tokyo Olympics 2020: Murali Sreeshankar Finishes 25th, Fails To Qualify for Finals of Long Jump Event

भारत के लंबी कूद एथलीट श्रीशंकर यहां टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और ओवरऑल 25वें स्थान पर रहते हुए फाइनल की दौड़ से बाहर हो गये। श्रीशंकर ने अपने पहले प्रयास में 7.69 मीटर की दूरी तय की लेकिन वह दूसरे और तीसरे प्रयास में इससे बेहतर नहीं कर सके।

उनका दूसरा प्रयास 7.51 मीटर और तीसरा प्रयास 7.43 मीटर का रहा था। वह अपनी हीट में 13वें और ओवरऑल 25वें (32 खिलाड़ियों में) स्थान पर रहे। इस साल मार्च में फेडरेशन कप के दौरान 8.26 मीटर की छलांग लगाकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने वाले श्रीशंकर अपने प्रदर्शन को यहां दोहराने में नाकाम रहे।

Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु का टूटा स्वर्ण जीतने का सपना, SF में सीधे सेटों में हारीं

फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने का मानक 8.15 मीटर या शीर्ष के 12 खिलाड़ी थे। क्यूबा के जुआन मिगुएल एचेवरिया 8.50 मीटर की छलांग के साथ तालिका में शीर्ष पर रहे। फाइनल में जगह बनाने वाले 12वें एथलीट फिनलैंड के क्रिस्टियन पुली ने 7.96 मीटर की छलांग लगायी थी।