A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खेल जगत ने पीवी सिंधु को दी बधाई, देखिए Tweets

Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खेल जगत ने पीवी सिंधु को दी बधाई, देखिए Tweets

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है।

<p>Tokyo Olympics 2020: sports fraternity congratulated pv...- India TV Hindi Image Source : GETTY Tokyo Olympics 2020: sports fraternity congratulated pv sindhu on winning bronze medal

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की ही बिंग जिआओ को सीधे सेटों में हरा कर भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने ये जीत 21-13, 21-15 से हासिल की है। उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रहा है। वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं जिन्होंने दो बार इंडिवीजुअल गेम में मेडल जीता हो। पिछली बार 2016 रिओ ओलंपिक में उन्होंने फाइनल मैच हार कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

इस खुशी के मौके पर खेल जगह के दिग्गजों ने उनके लिए ट्वीट्स किए हैं।

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर लिखा, "लगातार दो बार ओलंपिक मेडल जीत कर इतिहास रच दिया पीवी सिंधु ने। उन्होंने ब्रॉन्ज जीता।"

सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। सिंधु का ओलंपिक में ये दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर सनसनी मचाई थी। सिंधु ने ब्रांज मेडल मुकाबले में चीन की शटलर हे बिंगजिआओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराया।

यह भी पढ़ें-  Tokyo Olympics : पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को सीधे गेम में हराया

इसके साथ ही सिंधु ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी खिलाड़ी और इकलौती महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले पहलवान सुशील कुमार ने सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता था। बता दें, सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।