A
Hindi News खेल अन्य खेल विकास, मनीष समेत 6 भारतीय बॉक्सर बाक्सेज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

विकास, मनीष समेत 6 भारतीय बॉक्सर बाक्सेज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बाक्सेज अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए । 

<p>विकास, मनीष समेत 6...- India TV Hindi Image Source : BFI विकास, मनीष समेत 6 भारतीय बॉक्सर बाक्सेज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

नई दिल्ली। विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बाक्सेज अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए । अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी खेलकर आये विकास ने कजाखस्तान के अबलाइखान जुसुपोव को हराया जबकि मनीष ने फ्रांस के लूनेस हमराउइ को मात दी । दोनों ने अपने मुकाबले 3-2 से जीते।

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसमुद्दीन (57 किलो) भी पनामा के ओरलैंडो मार्तिनेज को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंच गए । सुमित सांगवान (81 किलो) ने फ्रांस के रफेल मोनी को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) ने लिथुआनिया के जोनास जेजेविसियस को 4-1 से हराया।

सुनील गावस्कर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 50 साल, सचिन समेत खिलाड़ियों ने दी बधाई

एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार ने 75 किलो में रोमानिया के दुमित्रु विकोल को 4-1 से मात दी। महिला वर्ग में सिमरनजीत कौर (60 किलो), पूजा रानी) 75 किलो) और जास्मीन (57 किलो) फाइनल में पहुंच गई। वहीं छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो) कांस्य पदक ही जीत सकी।