A
Hindi News खेल अन्य खेल वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन का समय अगले साल तक बढ़ाया

वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन का समय अगले साल तक बढ़ाया

विश्व बैडमिंटन फेडरेशन ने बुधवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफिकेशन का समय बढ़ा दिया जाएगा और मूल क्वालीफिकेशन समय के दौरान हासिल किये गए रैंकिंग अंक बरकरार रहेंगे।

Badminton- India TV Hindi Image Source : GETTY Badminton

नयी दिल्ली| विश्व बैडमिंटन फेडरेशन ने बुधवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफिकेशन का समय बढ़ा दिया जाएगा और मूल क्वालीफिकेशन समय के दौरान हासिल किये गए रैंकिंग अंक बरकरार रहेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त हो गया है।

बैडमिंटन फेडरेशन एक साल के क्वालीफाइंग समय से आखिरी छह सप्ताह के टूर्नामेंट नहीं करा सका था। अब तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित होने के कारण अगले साल ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय बढा दिया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ बढी हुई क्वालीफिकेशन अवधि 2021 में पहले से 17वें सप्ताह के बीच होगी। इसमें स्थगित हुए, निलंबित हुए और रद्द किये गए टूर्नामेंट कराये जायेंगे।’’

ये भी पढ़े : पटियाला और बैंगलोर कैम्प के सभी खिलाड़ियों ने मिशन ओलंपिक के चलते शुरू की ट्रेनिंग

इसमें कहा गया कि स्थगित ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल भी उसी सप्ताह में होंगे जिस समय 2020 में होने थे। फेडरेशन ने यह भी कहा कि 29 अप्रैल 2019 से 26 अप्रैल 2020 के बीच खिलाड़ियों द्वारा हासिल किये गए रैंकिंग अंक भी बरकरार रखे जायेंगे।