A
Hindi News खेल अन्य खेल FIFA World Cup 2022: राउंड ऑफ 16 में किस टीम का किससे होगा मुकाबला, यहां देखें पूरा Schedule

FIFA World Cup 2022: राउंड ऑफ 16 में किस टीम का किससे होगा मुकाबला, यहां देखें पूरा Schedule

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड में 32 में 16 टीमें बाहर हो गई हैं और अंतिम 16 की सभी टीमें फाइनल हो चुकी हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 का पूरा शेड्यूल

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज का अंत हो चुका है। टूर्नामेंट में शामिल हुई 32 में 16 टीमें पहले राउंड के बाहर हो चुकी हैं। वहीं आठों ग्रुप की टॉप-2 टीमों ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। यह नॉकआउट राउंड होगा जिसमें कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे। इस राउंड में मुकाबला दो-दो ग्रुपों के बीच होगा। यानी ए की टॉप टीम बी की दूसरे नंबर की टीम से और बी की टॉप टीम ए के दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला करेगी। इसी तरह सी और डी, ई और एफ, जी और एच ग्रुपों के बीच मुकाबला होगा। 

राउंड ऑफ 16 नॉकआउट राउंड है तो यहां जीत के बाद टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल में जाएंगी और हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी। 7 दिसंबर को इस राउंड का अंत होगा और 9 से 11 दिसंबर तक क्वार्टरफाइनल के मैच होंगे। इसके बाद 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच होगा। फिर 18 दिसंबर को होगा टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले यानी खिताबी मुकाबला।

राउंड ऑफ 16 का पूरा शेड्यूल
  1. नीदरलैंड (A1) vs अमेरिका (B2)- 3 दिसंबर (रात 8.30 बजे IST)
  2. अर्जेंटीना (C1) vs ऑस्ट्रेलिया (D2)- 3 दिसंबर (रात 12.30 बजे IST)
  3. फ्रांस (D1) vs पोलैंड (C2)- 4 दिसंबर (रात 8.30 बजे IST)
  4. इंग्लैंड (B1) vs सेनेगल (A2)- 4 दिसंबर (रात 12.30 बजे IST)
  5. जापान (E1) vs क्रोएशिया (F2)- 5 दिसंबर (रात 8.30 बजे IST)
  6. ब्राजील (G1) vs साउथ कोरिया (H2)- 5 दिसंबर (रात 12.30 बजे IST)
  7. मोरक्को (F1) vs स्पेन (E2)- 6 दिसंबर (रात 8.30 बजे IST)
  8. पुर्तगाल (H1) vs स्विट्जरलैंड (G2)- 6 दिसंबर (रात 12.30 बजे IST)

पहले राउंड में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। वहीं चार बार की चैंपियन जर्मनी को भी टूर्नामेंट से ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा। जापान ने पूल राउंड में स्पेन और जर्मनी दोनों को धूल चटाई। वहीं सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को मात दी। फ्रांस को भी ट्यूनिशिया से हार झेलनी पड़ी तो पुर्तगाल को साउथ कोरिया और ब्राजील को कैमरून से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह पूल स्टेज के यह कुछ यादगार मुकाबले रहे। अब राउंड ऑफ 16 में भी इन सभी बड़ी टीमों को सावधान रहना होगा। क्योंकि इस फुटबॉल वर्ल्ड कप में कोई भी टीम कमजोर नहीं है। सभी टीमें अपनी-अपनी जगह काफी मजबूत नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:-

FIFA World Cup 2022: ब्राजील को हराने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हुआ कैमरुन, स्विट्ज़रलैंड की अंतिम 16 में एंट्री

FIFA World Cup: उरुग्वे जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर, पुर्तगाल को हराकर दक्षिण कोरिया अंतिम 16 में