A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open चैंपियन एम्मा रादुकानू हुई कोरोना से संक्रमित, नहीं ले पाएंगी मुबादला टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा

US Open चैंपियन एम्मा रादुकानू हुई कोरोना से संक्रमित, नहीं ले पाएंगी मुबादला टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा

साल 2021 की यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इस कारण उन्होंने इस हफ्ते से अबूधाबी में होने वाले मुदाबला टेनिस चैंपियनशिप से अपना नाम वापिस ले लिया

 Emma Radukanu infected with Corona- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES US Open champion Emma Radukanu infected with Corona

Highlights

  • साल 2021 की यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू कोरोना से संक्रमित हो गई
  • रादुकानू ने मुदाबला टेनिस चैंपियनशिप से अपना नाम वापिस लिया
  • गुरुवार को रादुकानू का मुकाबला ओलंपिक चैंपियन बेलिंदा बेंचिच से होना था

साल 2021 की यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू (Emma Raducanu) कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इस कारण उन्होंने इस हफ्ते से अबूधाबी में होने वाले मुदाबला टेनिस चैंपियनशिप से अपना नाम वापिस ले लिया है। 16-18 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में गुरुवार को रादुकानू का मुकाबला ओलंपिक चैंपियन बेलिंदा बेंचिच से होना था।

पेरिस ओलंपिक 2024 का होगा भव्य उद्घाटन, सीन नदी पर किया जाएगा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

रादुकानू ने पॉजीटिव पाए जाने के बाद कहा कि मैं अबूधाबी में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित थी। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद मुझे अगले साल तक के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं नियमों का पालने करते हुए खउद को आइसोलेट कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं कोर्ट पर वापसी करूंगी। इस टूर्नामेंट के मेंस कैटगरी में एंडी मरे और राफेल नडाल भाग ले रहे हैं। बता दें कि क्रिसमस के बाद रादुकानू 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगी।