A
Hindi News टेक रिव्यूज़ और कंपेयर 5 शानदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 8,000 रुपये से भी कम

5 शानदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 8,000 रुपये से भी कम

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं और आपका बजट 8 हज़ार रुपये से कम है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस रेंज के 5 बेहतरीन फोन्स के बारे में। आप

रेडमी 2 प्राइम 4 जी

ड्यूल सिम (जीएसएम+जीएसएम) वाले रेडमी 2 प्राइम में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है, जिसमें ऑमनिविज़न इमेज सेंसर तकनीक का प्रयोग किया है, जो रेडमी 2 प्राइम से ली गई फोटो को देता है बेहतरीन क्वालिटी। इसके अलावा शयाओमी के इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है, जिससे अच्छी क्वालिटी की सेल्फीज़ ली जा सकती हैं।

रेडमी 2 प्राइम की स्क्रीन 4.7-इंच की है, जिसमें हाई डेफिनेशन एचडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। रेज़ोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है औऱ स्क्रीन में पिक्सल की डेनसिटी 312 पीपीआई है, जो इस कीमत के फोन के हिसाब से काफी अच्छी कही जा सकती है।

इस स्मार्टफोन में 1.2GHz MSM8916 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगा है, जो एंड्रॉइड वी4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन को देता है गज़ब की तेज़ी औऱ मल्टीटास्किंग की ताकत। इसके अलावा इस फोन में आपको मिलेंगे एडरेनो 306 जीपीयू, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2200 एमएएच लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है।

मोटो-ई 2nd जेनेरेशन 4 जी फोन के बारे में जानने के लिए देखें अगली स्लाइड