A
Hindi News टेक रिव्यूज़ और कंपेयर 5 शानदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 8,000 रुपये से भी कम

5 शानदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 8,000 रुपये से भी कम

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं और आपका बजट 8 हज़ार रुपये से कम है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस रेंज के 5 बेहतरीन फोन्स के बारे में। आप

लेनेवो ए5000

5-इंच की टचस्क्रीन वाला लेनेवो ए5000 इस रेंज के सबसे बेहतरीन फोन्स में से एक है। इस फोन की आईपीएस मल्टीटच स्क्रीन का रेज़ोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। इसमें 8 मेगापिक्सल का शानदार ऑटो फोकस कैमरा लगा है, जो बहुत अच्छी क्वालिटी की फोटो खींचता है औऱ प्रकाश कम होने पर एलईडी फ्लैश काफी कारगर है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो सेल्फी खींचने के लिए ठीक है। एंड्रॉइड वी4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम औऱ 1.3 गीगाहर्टज़ का क्वार्डकोर प्रोसेसर आपको देता है कोई एपलिकेशन आसान से यूज़ करने की सहूलियत। इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खूबी है कि इसकी 4000 एमएएच लिथियम-पॉलिमर बैटरी, आप इस फोन पर गम खेलें या न्यूज़ पढ़ें का देर तक बात करें, बैटरी आपको कभी धोखा नहीं देगी। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फोन को थ्रीजी नेटवर्क पर भी 17 घंटे बात करने की सुविधा देती है और फोन का स्टैंडबाय टाइम 802 घंटे का है, जोकि एक स्मार्टफोन के लिए काफी अच्छा है। इसके अलावा फोन में 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और ड्यूल सिम (जीएसएम+जीएसएम) इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है।

इस प्राइस ब्रैकेट के बेहतरीन स्मार्टफोन यू यूफोरिया के बारे में जानने के लिए देखें अगली स्लाइड