A
Hindi News टेक न्यूज़ Aadhaar Card से कितने नंबर हैं एक्टिवेट, अपने स्मार्टफोन से ऐसे करें चेक

Aadhaar Card से कितने नंबर हैं एक्टिवेट, अपने स्मार्टफोन से ऐसे करें चेक

फोन में यूज होने वाली सिम भी आधार कार्ड से ही वेरिफाई होती है। कई बार लोग दूसरे के आधार कार्ड से भी सिम ले लेते हैं और इसका गलत फायदा उठाते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से कितनी सिम एक्टिव हैं।

This person, removed, Aadhaar sims, Aadhaar number, ID, if your aadhaar used by someone check- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आपके आधार से कितनी सिम एक्टिवेट हैं।

आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। चाहें स्कूल में एडमिशन लेना हो या फिर बैंक में अकाउंट ओपन कराना हो, या फिर किसी जॉब की ज्वॉइनिंग हो लगभग हर उस जगह पर इसका इस्तेमाल किया जाता है जहां पर पहचान पत्र या फिर वेरिफिकेशन की जरूरत हो। आधार कार्ड हमारे लिए जितना सुविधाजनक है उतना ही यह खतरनाक भी है। आधार कार्ड में हमारी पर्सनल डिटेल होती है जिसकी वजह से हमें इसे सुरक्षित रखना चाहिए। 

आधार कार्ड के जरिए फ्रॉड होने की भी संभावना बनी रहती है। आजकल स्मार्टफोन में यूज होने वाली सिम भी आधार कार्ड से मिलती है। कई बार लोग दूसरे के आधार कार्ड से भी सिम ले लेते हैं और इसका गलत फायदा उठाते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से कितनी सिम एक्टिव हैं ताकि आप सुरक्षित रहें।

बता दें कि एक आधार कार्ड से कुल 9 सिम खरीदी जा सकती है। कई बार ऐसा होता है कि हमें याद नहीं रहता कि हमने अपनी आईडी से कौन कौन से नंबर एक्टिवेट कराए थे। अगर आपको भी नहीं मालूम है कि आपने अपने आधार से कितनी बार सिम लिए हैं तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन तरीके से यह पता कर सकते हैं। 

इस तरह से करें पता

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में tafcop.sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. न्यू पेज ओपन होने पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
  3. अब पेज पर कैप्चा को फिल करें। अब आपके नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा।
  4. अब आपको कैप्चा फिल करना होगा।
  5. वन टाइम पासवर्ड फिल करें। अब आप लॉगिन कर पाएंगे।
  6. न्यू पेज लॉगिन होते  है उन मोबाइल नंबर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जो आपके नाम पर चल रहे हैं। 
  7. अगर कोई ऐसा नंबर है जो आपका नहीं है तो आप इसके खिलाफ यहां से रिपोर्ट भी कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- BSNL लेकर आई सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 90 दिन तक जितना चाहें उतनी करें बातें