A
Hindi News टेक न्यूज़ Metro की टिकट अब WhatsApp से भी कर सकते हैं बुक, लंबी लाइन से बचना है तो जान लें ये तरीका

Metro की टिकट अब WhatsApp से भी कर सकते हैं बुक, लंबी लाइन से बचना है तो जान लें ये तरीका

व्हॉट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। यह ऐप लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। व्हॉट्सएप सिर्फ मैसेजिंग और कॉलिंग सेवा ही नहीं देता बल्कि इसकी मदद से आप मेट्रो ट्रेन का टिकट भी पल भर में बुक कर सकते हैं।

Whatsapp, Tech News, SIM binding, Whatsapp New Feature, WhatsApp New Feature- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो व्हॉटसऐप में आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके मेट्रो की टिकट को बुक कर सकते हैं।

Metro ticket booking in WhatsApp: दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई  समेत दूसरे मेट्रो सिटी में मेट्रो ट्रेन यात्रा का प्रमुख साधन बन चुकी है। मेट्रो को चलाने का मकसद लोगों को सस्ता परिवहन मुहैया कराना, भीड़ को कम करना और समय की बचत करना था। लेकिन समय के साथ यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से इसमें काफी परेशानी नजर आने लगी है। टिकट के लिए लगभग सभी मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइन लगी रहती है। अगर आप भी मेट्रो स्टेशन में टिकट की लंबी लाइन से परेशान है तो बता दें कि आप बेहद आसानी से अपने व्हॉट्सएप से मेट्रो ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। 

व्हॉट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। यह ऐप लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। व्हॉट्सएप सिर्फ मैसेजिंग और कॉलिंग सेवा ही नहीं देता बल्कि इसकी मदद से आप मेट्रो ट्रेन का टिकट भी पल भर में बुक कर सकते हैं। जी हां अगर आप चेन्नई में रहते हैं तो यहां मेट्रो का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। फिलहाल दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। 

चेन्नई में शुरू हुई सुविधा

चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने चेन्नई के यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए एक शानदार उपाय निकाला है। चेन्नई मेट्रो रेल प्रशासन ने टिकट प्रोसेसिंग को बेहद आसान बना दिया है। चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कैरिक्स के साथ मिलकर एक व्हॉट्सएप चैटबॉट-आधारित क्यूआर टिकटिंग सर्विस को तैयार किया है जहां से आप टिकट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। 

WhatsApp से टिकट बुक करने के लिए करें ये काम

व्हॉट्सएप से मेट्रो ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपको अपने फोन नंबर से +91 83000 86000 पर Hi का मैसेज लिखकर सेंड करना होगा। आप बातची स्टार्ट करने के लिए क्यूआर कोड को भी स्कैन कर सकते हैं। कनेक्ट होने के बाद आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कई तरह की सर्विस शो होंगी। इसमें एक ऑप्शन टिकट बुक करने का भी होगा। आपको इसमें क्लिक करना है और बोर्डिंग-डिस्टिनेशन स्टेसन का चुनाव करना होगा। अब आपको इंस्ट्रक्शन्स को फालो करना है और टिकट बुक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- मोबाइल में Sim Card नहीं तो अब नहीं चला पाएंगे WhatsApp, सरकार ने Meta को दिए निर्देश