A
Hindi News टेक न्यूज़ HP ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले लैपटॉप, लाखों में है कीमत

HP ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले लैपटॉप, लाखों में है कीमत

HP ने भारत में AI फीचर वाला लैपटॉप लॉन्च किया है। एचपी की यह लैपटॉप सीरीज दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में आता है। इसमें थ्री प्रोसेसिंग यूनिट का सपोर्ट मिलेगा।

HP Spectra Notebook- India TV Hindi Image Source : FILE HP ने भारत में AI फीचर वाले लैपटॉप लॉन्च किए हैं।

HP Spectra x360 Notebook Series: HP ने भारत में Spectra x360 सीरीज में दो लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं। ये लैपटॉप AI इनेबल्ड फीचर्स के साथ आते हैं। इन्हें दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में पेश किया गया है। यह एचपी की पहली कंज्यूमर लैपटॉप सीरीज है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट मिलता है। ये दोनों लैपटॉप हाई एंड हार्डवेयर फीचर के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी है कीमत?

  • HP Spectra X360 के 14 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 1,64,999 रुपये है। इसे एचपी के वर्ल्ड स्टोर, ऑनलाइन स्टोर और लीडिंग रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। वहीं, इसे दो कलर ऑप्शन - नाइटफॉल ब्लैक और स्लेट ब्लू में पेश किया गया है।
  • वहीं, इसके 16 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 1,79,999 रुपये है। इस लैपटॉप को भी एचपी के वर्ल्ड स्टोर, ऑनलाइन स्टोर और लीडिंग रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। इसे एक ही कलर ऑप्शन - नाइटफॉल ब्लैक में खरीद सकेंगे।

मिलेंगे ये फीचर्स

यह लैपटॉप सीरीज हाई एंड हार्डवेयर फीचर के साथ आती है। इसमें 2.8K OLED फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को 48Hz से 120Hz के बीच सेट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें IMAX एनहांस सर्टिफिकेशन मिलता है। इसके 16 इंच वाले मॉडल में हैप्टिक टचपैड मिलता है।  इसके अलावा इसमें ऑडियो ट्यूनिंग के लिए Poly का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर इसके जरिए किए जाने वाले कॉल को इन्हांस कर देता है।

AI फीचर वाले इस लैपटॉप सीरीज में न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) का इस्तेमाल किया गया है, जो AI वर्कलोड्स को पूरा कर सकता है। यह एक थ्री इंजन मशीन है, जो CPU, GPU और NPU पर काम करता है। इसमें NVIDIA स्टूडियो RTX ग्राफिक्स के साथ-साथ Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर मिलता है। वीडियो एडिटिंग के लिए इसमें AI टूल मिलता है, जो कॉन्टेंट क्रिएशन से लेकर प्रोडक्टिविटी को इंप्रूव करने में मदद करता है। इस लैपटॉप में 9MP का वेब कैमरा मिलता है, जिसके जरिए क्लियर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन डे से पहले WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ रहा कॉलिंग वाला खास फीचर