A
Hindi News टेक न्यूज़ Snapdragon 8 Gen 3 वाला पहला स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, भारत में इस दिन होगी इसकी एंट्री

Snapdragon 8 Gen 3 वाला पहला स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, भारत में इस दिन होगी इसकी एंट्री

अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आईक्यू आज चीन में फ्लैगशिप iQOO 12 को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा। इसमें यूजर्स को 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी जाएगी।

iQOO,Tech news, iQOO 12, iQOO 12 launch, iQOO 12 price, iQOO 12 design, iQOO 12 specs, iQOO 12 leaks- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो iQOO 12 आज चीन में होगा लॉन्च।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू आज अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आईक्यू आज चीन में 7 नवंबर को iQOO 12 को लॉन्च करेगी।  कंपनी बहुत जल्द भारत में भी इसे लॉन्च करेगी। आईक्यू ने iQOO 12 की भारत लॉन्च डेट को रिवील कर दिया है। आईक्यू इस स्मार्टफोन को iQOO 11 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने जा रही है। iQOO 12 स्मार्टफोन में सबसे बड़ी खासियत इसका प्रोसेसर है। यह पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च होगा। 

आपको बता दें कि अभी Xiaomi 14 ही एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो अभी इस प्रोसेसर के साथ आ रहा है। शाओमी इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है। आईक्यू इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने एक्स पर पोस्ट करके iQOO 12 की इंडिया में लॉन्च डेट की जानकारी दी। कंपनी इस स्मार्टफोन को 12 दिसंबर को लॉन्च करेगी। 

कंपनी पेश करेगी स्पेशल एडिशन

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने iQOO 12 के लिए BMW मोटर स्पोर्ट के साथ पार्टनरशिप की है। यानी कंपनी iQOO 12 का BMW स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। आईक्यू आज चीन के मार्केट में इसे पेश करने जा रही है। 

iQOO 12 सीरीज में होंगी ये खास बातें

  1. iQOO 12 सीरीज में यूजर्स को 6.78 इंच की पंच होल OLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी। 
  2. डिस्प्ले में यूजर्स को 144Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। 
  3. सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें इन डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर दे रही है। 
  4. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देगी। इसमें दो कैमरे 50 मेगापिक्सल के होंगे जबकि एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। 
  5. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
  6. iQOO 12 में ग्राहकों को 16GB तक की रैम और 256GB से लेकर 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी।  
  7. इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है। इसमें आपको 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- जियो का बंपर ऑफर, इस प्लान में मिलेगा 900GB से ज्यादा डेटा और 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी