A
Hindi News टेक न्यूज़ 50MP OIS कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा Moto G54 5G, जानें भारत में इसकी एंट्री डेट

50MP OIS कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा Moto G54 5G, जानें भारत में इसकी एंट्री डेट

अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो मोटोरोला 6 सितंबर को भारत में अपना एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में ग्राहकों को शानदार कैमरा, बड़ी रैम, ज्यादा स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है। Moto G54 5G में ग्राहकों को जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

moto g54 5g, moto g54 5g specifications, moto g54 5g price in india, moto g84 5g price in india, mot- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में कैमरा सेक्शन में जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

अगर आप मोटोरोला के फैंस तो सितंबर महीने का पहला सप्ताह जबरदस्त होने वाला है। कंपनी 6 सितंबर को भारत में Moto G54 5G को लॉन्च करने जा रही है।  कंपनी ने लॉन्च इवेंट से पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल्स को फैंस के साथ शेयर किया था। इस स्मार्टफोन से पहले आज इंडिया में कंपनी Moto G84 5G को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर माइक्रोवेबसाइट तैयार किया था जिससे उम्मीद है कि Moto G54 5G को भी फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा। 

Moto G54 5G कंपनी का एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी इसे 10 हजार से 15 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। Moto G54 5G को हाल ही में रिलायंस डिजिटल स्टोर की लिस्टिंग में देखा गया। लिस्टिंग से इसके वेरिएंट का खुलासा भी हो गया है। रिलायंस डिजिटल की लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी Moto G54 5G  को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम के साथ जबकि दूसरा वेरिएं 12GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। 8GB रैम वाला वेरिएंट यूजर्स को 14,999 रुपये में मिलेगा जबकि 12GB रैम वाले वेरिएंट के लिए ग्राहकों के लिए 18,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Moto G54 5G स्पेसिफिकेशन्स

  1. Moto G54 5G में यूजर्स को 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाला है। डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन के साथ आएगी जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 
  2. Moto G54 5G में ग्राहकों को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।
  3. इसमें मेमोरी के दो ऑप्शन ग्राहकों को मिलने वाले हैं। पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का होगा, जबकि दूसरा ऑप्शन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का होगा। आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
  4. Moto G54 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 OS पर रन करेगा। आपको बता दें कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आएगा। 
  5. Moto G54 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा  50 MP कैमरा के साथ आएगा जिसमें OIS का भी सपोर्ट मिलेगा। सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 
  6. Moto G54 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें कंपनी ने अपनी टर्बोचार्ज टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया है । 

यह भी पढ़ें- Free Fire Unban in India: भारत में वापस आ रहा है फ्री फायर, इस दिन से मिलेगा गेम को डाउनलोड करने का लिंक