A
Hindi News टेक न्यूज़ BSNL ग्राहकों को जल्द मिलगी 4G सर्विस, TATA लगाएगी 1 लाख से ज्यादा टावर

BSNL ग्राहकों को जल्द मिलगी 4G सर्विस, TATA लगाएगी 1 लाख से ज्यादा टावर

स्वदेशी कंपनी बीएसएनएल बहुत जल्द अपनी 4G सर्विस को शुरू कर सकती है। कंपनी ने 4G सर्विस के लिए टावर लगाने की जिम्मेदारी टाटा कंपनी को दी है। बीएसएनएल शुरुआती चरण में 200 शहरों में अपनी 4G सर्विस को शुरू करेगी।

BSNL, BSNL 4G, BSNL 4G launch Date, BSNL 4G Update News,बीएसएनएल 4G सर्विस, Tech news- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो बीएसएनएल यूजर्स बहुत जल्द 4G सर्विस को इस्तेमाल कर पाएंगे।

BSNL 4G service Launch date: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल ने कई शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। वहीं स्वदेशी कंपनी बीएसएनएल इस मामले में दूसरी कंपनियों से काफी पिछड़ी हुई है लेकिन अब बहुत जल्द बीएसएनल के दिन बदलने वाले हैं। हाल ही में बीएसएनएल की तरफ से 4G सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी बहुत जल्द अपने यूजर्स को 4G सर्विस देगी।

4G नेटवर्क के सेगमेंट में जियो आर एयरटेल की धाक है लेकिन BSNL की 4G सर्विस आने से दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है। BSNL ने 4G सर्विस को शुरू करने के लिए स्वदेशी कंपनी टाटा से मदद मांगी है। 

बीएसएनएल अगले दो सप्ताह में शुरुआती चरण में 200 जगहों पर अपनी 4G सर्विस को शुरू करेगी। इतना ही कंपनी इस साल के अंत तक 4G नेटवर्क को 5G में भी बदल सकती है। अपनी 4G सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने टाटा और आईटीआई को 19000 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी दे दिया है। 

टाटा को मिला 15 हजार करोड़ के पर्चेज का ऑर्डर

बीएसएनएल ने टाटा कंपनी को 15000 करोड़ रुपये का एडवांस पर्चेज ऑर्डर दे दिया है। बीएसएनल की सर्विस तेज गति से यूजर्स तक पहुंचे इसके लिए टाटा पूरे देश में करीब 1 लाख टॉवर लगाएगी। बीएसएनल की 4G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी होगी। इसमें यूज होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मेड इन इंडिया होंगे।

माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सप्ताह में BSNL की 4G सर्विस शुरू हो जाएगी और यह दूसरी टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले काफी सस्ती हो सकती है। 4G सर्विस शुरू होने के बाद बीएसएनएल यूजर्स हाई स्पीड में इंटनेट डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Jio का बड़ा धमाका, कंपनी 30 दिनों के लिए दे रही है फ्री डेटा के साथ Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन