A
Hindi News टेक न्यूज़ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Xiaomi Pad 7 Pro, फीचर्स आए सामने

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Xiaomi Pad 7 Pro, फीचर्स आए सामने

स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एक नई टैबलेट सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। शाओमी की तरफ से Xiaomi Pad 7 Pro को पेश करने की तैयारी कर ली गई है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इसी साल जून के महीने में Xiaomi Pad 6 को लॉन्च किया था। अपकमिंग टैबलेट में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर मिलेगा।

Xiaomi, Xiaomi Pad 7, Latest Tablet, Tech news, Xiaomi Tablet, Xiaomi Latest Tablet, Upcomig Tablets- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो शाओमी के इस टैबलेट में आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

शाओमी ने इसी साल जून में महीने में अपने टैबलेट सेक्शन में एक नई टैबलेट सीरीज Xiaomi Pad 6 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी बहुत जल्द एक नया टैबलेट पेश करने जा रही है। शाओमी की तरफ से Xiaomi Pad 7 Pro की लॉन्चिंग की तैयारी कर ली गई है। कंपनी जल्दी ही इसे चीन के मार्केट में पेश करेगी। 

पैड 7 सीरीज में शाओमी दो नए टैबलेट को उतारेगी। इसमें Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro शामिल होंगे। शाओमी इस टैबलेट सीरीज को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही Xiaomi Pad 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। Xiaomi Pad 7 Pro की डिटेल्स GSMChina की रिपोर्ट में के जरिए सामन आई है। 

आपको बता दें कि शाओमी ने Xiaomi Pad 6 सीरीज में दमदार फीचर्स दिए थे इसलिए उम्मीद है कि इस बार Xiaomi Pad 7 सीरीज में ग्राहकों को कई सारे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। Xiaomi Pad 6 सीरीज में यूजर्स को 144Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। आइए आपको Xiaomi Pad 7 Pro  फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Xiaomi Pad 7 Pro के संभावित फीचर्स 

  1. Xiaomi Pad 7 Pro में ग्राहकों को 1480 x 2367 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। 
  2. इस बार भी कंपनी डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। 
  4. लीक्स रिपोर्ट की मानें तो यह टैबलेट टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर बेस्ड होगा।
  5. इस टैबलेट में यूजर्स को 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिल सकती है। 
  6. इसे पॉवर देने के लिए 4800mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जिसमें यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।  

यह भी पढ़ें- Jio-Airtel के इन सस्ते प्लान्स में मिलता है NetFlix का सब्सक्रिप्शन, अब फ्री में देखें लेटेस्ट मूवीज