A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स फोन्स की धांसू सेटिंग्स, जाने कौन सा एप कितनी मेमोरी खा रहा है

फोन्स की धांसू सेटिंग्स, जाने कौन सा एप कितनी मेमोरी खा रहा है

नई दिल्ली: एंड्रॉयड और स्मार्टफोन यूजर्स में वॉलपेपर और टेक्सट फॉर्मेट में बदलाव करने का गजब चस्का होता है। आजकल लगभग हर तीसरे हाथ में एंड्रॉयड या स्मार्टफोन होता है लेकिन उन्हें अपने फोन की

android

2. क्विक सेटिंग को एडिट करें: आप अपने एंडरॉयड फोन में क्विक सेटिंग को भी एडिट कर सकते हैं। नए एंडरॉयड फोन में आप क्विक सेटिंग करके आपको जो फीचर चाहिए उन्हें रख सकते हैं और जो नहीं चाहिए उन्हें हटा भी सकते हैं। लेकिन इसे करने के लिए आपको  सिस्टम यूआई ट्यूनर को ऑन करना होगा। सिस्टम यूआई ऑन होने पर इसे क्लिक करें और क्विक सेटिंग का चुनाव करें। जिस फीचर को आप हटाना चाहते हैं उसे क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने डिलीट का ऑप्शन आ जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और