A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स फोन्स की धांसू सेटिंग्स, जाने कौन सा एप कितनी मेमोरी खा रहा है

फोन्स की धांसू सेटिंग्स, जाने कौन सा एप कितनी मेमोरी खा रहा है

नई दिल्ली: एंड्रॉयड और स्मार्टफोन यूजर्स में वॉलपेपर और टेक्सट फॉर्मेट में बदलाव करने का गजब चस्का होता है। आजकल लगभग हर तीसरे हाथ में एंड्रॉयड या स्मार्टफोन होता है लेकिन उन्हें अपने फोन की

android

3. रैम ऑप्टिमाइजेशन: नए एंडरॉयड फोन में आप रैम को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। आप देख सकते हैं कि कौन सा एप्लिकेशन ज्यादा रैम का उपयोग कर रहा है और उसी के हिसाब से आप एप्स को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। आप देख सकते हैं  आपका कौन सा एप्लिकेशन कितने रैम का उपयोग कर रहा है।

इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं वहां मैमोरी को चुने। आप यह भी देख सकते हैं कि आपने कितनी मैमोरी का इस्तेमाल किया है। वहीं आपको मैमोरी यूज्ड बाई एप्स का भी ऑप्शन दिखेगा। इससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका कौन सा एप कितनी मैमोरी इस्तेमाल कर रहा है।