A
Hindi News तेलंगाना ओवैसी ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- "मोदी की फोटो काम नहीं कर रही, तो मेरी फोटो लगा रहे"

ओवैसी ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- "मोदी की फोटो काम नहीं कर रही, तो मेरी फोटो लगा रहे"

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना चुनाव में बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में मोदी की फोटो काम नहीं कर रही है तो बीजेपी के नेता मेरी फोटो इस्तेमाल कर रहे हैं।

ओवैसी ने बीजेपी पर कसा तंज।- India TV Hindi Image Source : PTI ओवैसी ने बीजेपी पर कसा तंज।

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में चुनाव प्रचार भी तेज हो गए हैं। वहीं एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ओवैसी हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है। तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि 'क्या मैं सबका भाई जान हूं? हर कोई बोलता है मेरे अजीज हो। किसी ने मुझे बताया कि बीजेपी वालों ने मेरी फोटो में मुझे काजी बना दिया। उसमें यह दिखाया जा रहा है कि मैं कांग्रेस और टीआरएस की शादी करा रहा हूं।' ओवैसी ने आगे कहा कि 'मैं खुद परेशान हूं भाई, मैं कहां काजी बन सकता हूं। लेकिन फोटो मेरी लगा दिए और मुझे काजी बना दिए।'

काम नहीं कर रही मोदी की फोटो

वहीं पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि 'मुझे मालूम हुआ है कि तेलंगाना में अब मोदी की फोटो बीजेपी के लिए काम नहीं कर रही है। मालूम हुआ कि असदुद्दीन की फोटो लगाएंगे तो कुछ फायदा होने की उम्मीद है। जब मोदी की फोटो काम नहीं आई तो तुम मेरी फोटो लगाने पर मजबूर हो गए, तो मालूम हुआ कि हम भी तुम्हारे दूल्हे भाई हैं।' आगे ओवैसी ने कहा कि 'अरे इस उम्र में कार्ड पर मेरा फोटो डालते हो। जिसकी शादी नहीं हुई, जिसके घर में कोई है नहीं, उनका कुछ करो तुम बीजेपी वालों।'

चुनाव प्रचार तेज

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। वहीं राज्य में टीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। तीनों दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। इसी बीच एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जनसभा में तंज कसा है। वहीं बीजेपी भी तेलंगाना में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। तेलंगाना चुनाव की मतगणना 03 दिसंबर को होगी। इससे पहले चुनाव प्रचार में कोई भी दल किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहते।

यह भी पढ़ें- 

तेलंगाना: कांग्रेस ने जारी किया ‘अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र’, 4000 करोड़ रुपये के बजट का बड़ा चुनावी वादा

Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ये 14 नाम शामिल