A
Hindi News तेलंगाना Telangana Assembly Elections: 'जितना बीआरएस से सतर्क रहना है उतना ही कांग्रेस से भी सावधान रहना है ', सिकंदराबाद की रैली में बोले पीएम मोदी

Telangana Assembly Elections: 'जितना बीआरएस से सतर्क रहना है उतना ही कांग्रेस से भी सावधान रहना है ', सिकंदराबाद की रैली में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सिकंदराबाद पहुंचे। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों को बीआरएस के साथ ही कांग्रेस से भी सतर्क रहने को कहा।

PM modi, Telangana elections- India TV Hindi Image Source : ANI तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

Telangana Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक रैली में कहा कि जितना भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से सतर्क रहना है उतना ही कांग्रेस से भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने दोनों दलों को दलित विरोधी बताया। पीएम मोदी ने अपनी सभा में कहा-'मैं मादिगा समुदाय के लोगों से कहूंगा कि आपको जितना BRS से सतर्क रहना है उतना ही कांग्रेस से सावधान रहना है। BRS दलित विरोधी और कांग्रेस भी इसमें कम नहीं है। BRS ने नए संविधान की मांग करके बाबा साहब का अपमान किया और कांग्रेस का इतिहास भी कुछ ऐसा ही है... कांग्रेस के कारण ही दशकों तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया।" 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा-'आपने आजादी के बाद देश में कई सरकारें देखी हैं, हमारी सरकार ऐसी है जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण, वंचितों को वरीयता देना है, भाजपा जिस मंत्र पर चलती है वह सबका साथ, सबका विकास,  सबका विश्वास और सबका प्रयास है।'

 मडिगा समुदाय के सशक्तीकरण के लिए हर संभव प्रयास

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र जल्द ही एक समिति गठित करेगा, जो मडिगा समुदाय के सशक्तीकरण के लिए हर संभव तरीके अपनाएगा। उन्होंने अनुसूचित जातियों को श्रेणीबद्ध करने की मडिगा समुदाय की मांग के संदर्भ में यह कहा।तेलुगु भाषी राज्यों में अनुसूचित जातियों में मडिगा समुदाय की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। समुदाय अनुसूचित जातियों को श्रेणीबद्ध करने की लड़ाई लड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा पिछले तीन दशक से प्रत्येक संघर्ष में आपके साथ खड़ी रही है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम यथाशीघ्र इस अन्याय को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारा चुनावी वादा है कि हम शीघ्र ही एक समिति गठित करेंगे जो आपको सशक्त करने के लिए हर संभव तरीके अपनाएगा। आप और हम यह भी जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ी कानूनी प्रक्रिया जारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम न्याय सुनिश्चित करेंगे। यह देखना भारत सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है कि आपको न्यायालय में भी न्याय मिले। पूरी ताकत से, भारत सरकार आपके सहयोगियों की तरह न्याय के पक्ष में खड़ी रहेगी।’’

रैली के दौरान खंभे पर चढ़ी महिला, समझाने पर नीचे उतरी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना भाषण एक पल के लिए रोकना पड़ा, जब उन्होंने एक युवती को एक खंभे पर चढ़ते हुए देखा, जिस पर बिजली के बल्ब लगे हुए थे। प्रधानमंत्री ने बार-बार युवती से नीचे आने का अनुरोध किया और कहा कि बिजली के तारों की स्थिति अच्छी नहीं है। जब वह मोदी को कुछ बताने की कोशिश कर रही थी, तो उन्होंने हिंदी में कहा, ‘‘बेटा, मैं तुम्हारी बात सुनूंगा। कृपया नीचे आओ और बैठो। शॉर्ट सर्किट हो सकता है। यह सही नहीं है। मैं आप लोगों के लिए ही आया हूं। ऐसी चीजें करने का कोई फायदा नहीं है।’’ उसके नीचे उतरने पर, प्रधानमंत्री ने उसे धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री के भाषण का अनुवाद कर रहे राज्यसभा सदस्य के.लक्ष्मण ने युवती से तेलुगु में अनुरोध किया। घटना के बारे में जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पड़ताल कर रहे हैं। (इनपुट-एजेंसी)