A
Hindi News उत्तर प्रदेश आजम खान को सीतापुर जेल से ले जाया गया रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट, इस मामले में होनी है सुनवाई

आजम खान को सीतापुर जेल से ले जाया गया रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट, इस मामले में होनी है सुनवाई

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को आज सीतापुर की जेल से रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ले जाया गया है। अदालत में आज आजम खान के पड़ोसी पर हमले के मामले में फैसला आना है।

Azam Khan- India TV Hindi Image Source : ANI पुलिस वाहन में एमपी एमएलए कोर्ट जाते आजम खान

सीतापुर: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को सीतापुर जिला जेल से रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ले जाया गया है। बता दें कि पड़ोसी से मारपीट के मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है। आज इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। आजम खान पर पड़ोसी से मारपीट का ये मामला साल 2019 का है। आजम खान के खिलाफ उनके पड़ोसी मोहम्मद अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था और आरोप लगाए थे कि उन्होंने आजम खां के घर के पास प्लाट खरीदा था। लेकिन आजम खान और उनके भाई इसपर कब्जा करना चाहते थे। 

ये है पूरा मामला?

गौरतलब है कि साल 2013 में जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब आजम खान के पड़ोसी मोहम्मद अहमद के मकान और दुकानों को तोड़ने का प्रयास किया गया। विवाद बढ़ा तो मामला अदालत में पहुंच गया। पड़ोसी ने आरोप लगाए थे कि कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद आजम खान के इशारे पर उनके भाई और भतीजे ने उन्हें रास्ते में घेरकर मारपीट की थी। फिर पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी कर आजम खान, उनके भाई सेवानिवृत्त इंजीनियर शरीफ खान, बेटे और भतीजे के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। अब इस मामले में आज एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट आज फैसाल सुनाएगा। 

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में 7 साल की सजा

ये भी बता दें कि बीते अक्टूबर में रामपुर की एक अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के पांच साल पुराने मामले में दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई थी। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की अदालत ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के 2019 के मामले में आजम खान, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराया और अधिकतम सात साल की सजा सुनाई। तीन जनवरी, 2019 को रामपुर के गंज पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक आकाश सक्सेना द्वारा दर्ज करायी गई एक प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि आजम खान और उनकी पत्नी ने अपने बेटे के दो फर्जी जन्मतिथि प्रमाणपत्र प्राप्त किए। 

ये भी पढ़ें-