Monday, April 29, 2024
Advertisement

VIDEO: "नई नौकरी है तकलीफ हो जाएगी..," भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने SDM को हड़काया

राजस्थान के शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह एसडीएम से बहस करते नजर आ रहे हैं। विधायक बैरवा अधिकारी को अतिक्रमण हटाने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आपकी नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: December 23, 2023 11:17 IST
Lalaram Bairava- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB भाजपा विधायक लालाराम बैरवा और एसडीएम नेहा छीपा के बीच बहस

भीलवाड़ा: बीजेपी की भारत संकल्प यात्रा के एक कार्यक्रम के दौरान शाहपुरा जिले की रायला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्वाचित शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक ने उपखंड अधिकारी को अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई करने और महिला मेटो को बदलने के निर्देश दिए। लेकिन फिर अचानक विधायक बैरवा ने एसडीएम को कारवाई करने को लेकर खरी-खरी सुना दीं। विधायक लालाराम और एसडीएम की बहस का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में विधायक एसडीएम से कहते दिख रहे हैं कि आपकी नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी।

विकसित भारत यात्रा के शिविर में पहुंचे थे विधायक

दरअसल, शाहपुरा जिले से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रायला गांव में विकसित भारत यात्रा के तहत लग रहे एक शिविर का निरीक्षण किया। यहां विधायक ने शिविर में मौजूद बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छीपा को कांग्रेस सरकार के समय कोटडी क्षेत्र में हुए भट्टी कांड की याद दिलाते हुए बनेड़ा उपखंड में चल रही अवैध कोयला भट्टियों को बंद करवाने के निर्देश दिए। 

किस बात पर शुरू हई दोनों के बीच बहस?

इस दौरान बीजेपी विधायक लालाराम बैरवा ने (एसडीएम) से अवैध कोयला भट्टियों को बंद करने के संबंध में सवाल पूछा, जिस पर बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छीपा ने कहा कि हमने 91 के तहत नोटिस जारी कर दिए हैं। उपखंड अधिकारी के इस जवाब पर विधायक बैरवा भड़क उठे और कहा कि जब अतिक्रमण किया गया था तब आपसे पूछा था क्या? तो नेहा छीपा ने ना में जवाब दिया।

इस पर लालाराम बैरवा ने तमतमाते हुए कहा कि जब अतिक्रमण करने के लिए आपसे पूछा नहीं जाता है तो अतिक्रमण हटाने के लिए क्यों पूछा जा रहा है उपखंड अधिकारी ने जवाब दिया कि नियम के अनुसार कार्रवाई की जाती है। फिर धीरे-धीरे एसडीएम और शाहपुरा विधायक के बीच जनता के सामने बहस होने लगी।

"...वरना अपना इंतजाम कर लें"

लालराम बैरवा ने भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कैंप में अपने उद्बोधन में राजकीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता ने हमें जनता के काम के लिए चुनकर भेजा है। जनता की सुनवाई होनी चाहिए, उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में कैसे भी कार्य कर रहे थे, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन अब सरकार बदल गई है तो अपने काम में भी बदलाव लाएं वरना अपना इंतजाम कर लें।

(रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement