A
Hindi News उत्तर प्रदेश अतीक अहमद की हत्या के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे CM योगी, कहा- ये प्रकृति सबका हिसाब करती है

अतीक अहमद की हत्या के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे CM योगी, कहा- ये प्रकृति सबका हिसाब करती है

अतीक हत्याकांड के बाद सीएम योगी पहली बार प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रयागराज में न्याय मिलता है, कुछ लोगों ने उसे नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार बना दिया था।

CM Yogi - India TV Hindi Image Source : ANI सीएम योगी

प्रयागराज: पहले उमेश पाल हत्याकांड, फिर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से प्रयागराज बीते कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है। इस बीच अतीक हत्याकांड के बाद सीएम योगी पहली बार प्रयागराज पहुंचे हैं। सीएम योगी ने कहा, 'प्रयागराज अपनी आध्यात्मिक और न्याय पाने की धरती के तौर पर जाना जाता है। तुलसीदास ने कहा था कि जो जैसे कर्म करता है, वैसा फल पाता है। जिस प्रयागराज में न्याय मिलता है, कुछ लोगों ने उसे नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार बना दिया था। ये प्रकृति सबका हिसाब करती है। प्रयागराज कभी निराश नहीं होने देता।'

सीएम योगी ने कहा, 'आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं। आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा।'

सबका हिसाब बराबर करके रख देती है प्रकृति: सीएम योगी

सीएम ने कहा, 'प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न किसी अत्याचार को स्वीकार करती है। सबका हिसाब बराबर करके रख देती है।' उन्होंने कहा, 'जिस प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाकर लोग अपने जन्म और जीवन को धन्य करते हैं, जहां लोग न्याय प्राप्त करने की अभिलाषा से आते हैं, उस धरती को कुछ लोगों ने अन्याय व अत्याचार का शिकार बना दिया था।'

ये भी पढ़ें: