A
Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी में बनने जा रहा देश का पहला रोपवे, Kashi Vishwanath का सफर अब होगा आसान

वाराणसी में बनने जा रहा देश का पहला रोपवे, Kashi Vishwanath का सफर अब होगा आसान

रोपवे के तैयार हो जाने से इसकी दूरी घटकर 3.8 किमी हो जाएगी और आपके समय की भी काफी बचत होगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट में तेजी आए इस कारण यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 6 विभागों को 31 करोड़ रुपये अलॉट कर दिए गए हैं।

Country's first ropeway to be built in Varanasi, Kashi Vishwanath's journey will now be easy- India TV Hindi Image Source : SOURCE/NHAI वाराणसी में बनने जा रहा रोपवे ट्रांसपोर्ट

वाराणसी इन दिनों विकास के नए नए आयाम गढ़ रहा है। काशी को अब नई सौगात मिलने वाली है। यहां देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट बनाया जाएगा। इस रोपवे के जरिए वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से गौदौलिया (काशी विश्वनाथ धाम) तक की आपकी यात्रा सहज और आसान हो जाएगी। इस रोपवे को बनाने में कुल 461 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बता दें कि 10-12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इसकी नींव रखी गई थी। बता दें कि रोपवे के जरिए कैंट से गोदौलिया तक का सफर मात्र 15 मिनट का हो जाएगा।

काशी विश्वनाथ का सफर होगा आसान

रोपवे का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके पैसों की बचत के साथ साथ ट्रैफिक की मारा-मारी से भी छुटकारा मिलेगा। बता दें कि कैंट से गोदौलिया तक की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। ऐसे में ऑटो या ई-रिक्शा के जरिए गौदालिया पहुंचने में 45 मिनट का समय लग जाता है। लेकिन रोपवे के तैयार हो जाने से इसकी दूरी घटकर 3.8 किमी हो जाएगी और आपके समय की भी काफी बचत होगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट में तेजी आए इस कारण यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 6 विभागों को 31 करोड़ रुपये अलॉट कर दिए गए हैं। 

मई में शुरू होगा काम

बता दें कि इस रोपवे का काम इस साल मई महीने से शुरू हो जाएगा। बता दें कि रोपवे ट्रांसपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। साथ ही रूट, पिलर व ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है जो अब काशी की सड़कों से न होकर बल्की सभी गाड़ियों के ऊपर से गुजरेगी। बता दें कि यह रोपवे कई सुविधाओं से लैस होगा। रोपवे में 220 केबल कारें होंगी। साथ ही इसके जरिए एक बार में अप और डाउन में 4500 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसके कुल 5 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें सिगरा, साजन सिनेमा, रथ यात्रा, गोदौलिया और वाराणसी कैंट शामिल होगा। 

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर पर ये क्या बोल गईं साध्वी प्राची, कहा- याद नहीं आए श्रद्धा के 35 टुकड़े