A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी में IPS रैंक के अधिकारी करेंगे कारागार का निरीक्षण, 12 अप्रैल को सौपेंगे रिपोर्ट

यूपी में IPS रैंक के अधिकारी करेंगे कारागार का निरीक्षण, 12 अप्रैल को सौपेंगे रिपोर्ट

जेल अधीक्षक के साथ-साथ जिला पुलिस के सहयोग से आईपीएस रैंक के अधिकारी जेल का मुआयना करेंगे। उत्तर प्रदेश कारागार के महानिदेशक एस एन साबत ने आदेश जारी किया और आईपीएस की टीम का गठन किया है।

10 जिला कारागार को...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO 10 जिला कारागार को चिन्हित किया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आईपीएस रैंक के अधिकारियों की पूरी टीम अब उत्तर प्रदेश के जिला कारागार का निरीक्षण करेगी। इसके लिए 10 जिला कारागार को चिन्हित किया गया है। इसके तहत प्रयागराज, चित्रकूट, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, मऊ, फतेहपुर, बांदा कारागार का निरीक्षण होगा।

इस दौरान जेल अधीक्षक के साथ-साथ जिला पुलिस के सहयोग से आईपीएस रैंक के अधिकारी जेल का मुआयना करेंगे। उत्तर प्रदेश कारागार के महानिदेशक एस एन साबत ने आदेश जारी किया और आईपीएस की टीम का गठन किया है। सभी आईपीएस अधिकारियों को 12 अप्रैल दोपहर तक निरीक्षण पूरा करके रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इसके तहत-

  • आईपीएस शिव हरी मीणा प्रयागराज और चित्रकूट जिला कारागार का करेंगे निरीक्षण।
  • आईपीएस सुभाष चंद्र कश्यप जौनपुर और आजमगढ़ जिला कारागार का लेंगे मुआयना।
  • आईपीएस हिमांशु कुमार वाराणसी और सोनभद्र जिला कारागार की सौंपेंगे रिपोर्ट।
  • आईपीएस राजेश कुमार श्रीवास्तव बलिया और मऊ जिला कारागार का करेंगे दौरा।
  • IPS हेमंत कुटियाल फतेहपुर और बांदा जेल के भीतर चल रही गड़बड़ियों और अनुशासनहीनता पर कसेंगे नकेल।

बता दें कि हाल ही में प्रयागराज बरेली और बांदा के जेल अधीक्षकों को निलंबित किया गया था जिसके बाद अब प्रयागराज में रंग बहादुर, बरेली में विपिन कुमार मिश्रा और बांदा में वीरेश राज शर्मा की तैनाती की गई है ।