A
Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराज: इंजीनियारिंग का छात्र निकला क्रिमिनल, पुलिस ने एनकाउंटर कर धर दबोचा

प्रयागराज: इंजीनियारिंग का छात्र निकला क्रिमिनल, पुलिस ने एनकाउंटर कर धर दबोचा

प्रयागराज में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने पहले बस के कंडक्टर पर चॉपर से हमला कर दिया और तमंचा लहराते हुए भाग निकला। जब पुलिस उसे हथियार छुपाकर रखने वाले स्थान पर लेकर गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

prayagraj encounter- India TV Hindi प्रयागराज एनकाउंटर

यूपी: प्रयागराज में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नैनी स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र ने इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में कंडक्टर को इलाज के लिए मेडिकल कालेज के स्वरूपरानी नेहरु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हमला करने के बाद छात्र हाथ में चापड़ लहराते हुए भाग निकला। आरोपी छात्र का हथियार  लहराते हुए 8 सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं की है।

इंजीनियरिंग का छात्र निकला क्रिमिनल

आरोपी छात्र यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने छात्र को घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर चांडी बंदरगाह के पास से गिरफ्तार किया है। डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी के मुताबिक औद्योगिक थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी छात्र से पूछताछ की जा रही है। उनके मुताबिक बस कंडक्टर से किराए के कुछ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी छात्र शांतिपुरम फाफामऊ से रेमंड जाने वाली इलेक्ट्रिक बस में इंजीनियरिंग कॉलेज जाने के लिए सवार हुआ था। आरोपी छात्र का नाम लारेब हाशमी है जिसने कॉलेज के गेट के सामने ही कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर अचानक चापड़ से हमला कर दिया। 

पुलिस ने किया एनकाउंटर

जब तक बस में मौजूद अन्य छात्र व चालक कुछ समझ पाते तब तक छात्र बस से उतर कर चापड़ लहराते हुए भाग निकला। आरोपी छात्र 20 वर्षीय लारेब हाशमी सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीगंज का रहने वाला है। जबकि घायल कंडक्टर 24 वर्षीय हरिकेश विश्वकर्मा प्रतापपुर फूलपुर का रहने वाला है। घटना को लेकर सिटी बस चालकों और परिचालकों में गहरा आक्रोश है। देर शाम जब पुलिस उसको पूछताछ के बाद हथियार छुपाने वाली जगह पर ले गई तो उसने छुपा कर रखी पिस्टल से पुलिस पर की टीम पर ही फायरिंग कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसको धर दबोचा।