A
Hindi News वायरल न्‍यूज Chhath 2021: मेलबर्न में भी दिखी छठ की छटा, बिहार सरकार के इस वीडियो को देखकर दिन बन जाएगा

Chhath 2021: मेलबर्न में भी दिखी छठ की छटा, बिहार सरकार के इस वीडियो को देखकर दिन बन जाएगा

छठ महापर्व की धूम ना केवल भारत में बल्कि विदेशो में भी है। इसका सबूत ये वायरल वीडियो है जहां पर छठ महापर्व को मनाने के लिए कई श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए।

Chhath Ghat at Melboune Australia,- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BIHAR FOUNDATION, GOVT OF BIHAR Chhath Ghat at Melboune Australia,

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक एकता के महापर्व की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। इस महापर्व की शुरुआत 8 नवंबर से नहाय खाय के साथ हुई थी और 11 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठी मैया के व्रत का उद्यापन हुआ। देशभर के घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ देखी गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर सात समुंदर पार छठ पूजा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे वाह क्या बात है। 

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को बिहार सरकार की ओर से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है- 'ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में छठ घाट। इस वीडियो में देखा जा सकता है मेलबर्न में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट को फूलों से सजाया गया है। जहां पर श्रद्धालु बड़ा संख्या में मौजूद हैं और सूर्यदेव को अर्घ्य दे रहे हैं।' 

इस वीडियो से साफ है कि छठ पूजा ना केवल भारत के कई हिस्सों में बल्कि विदेशो में भी धूमधाम से सेलिब्रेट की गई। आपको बता दें, छठ पूजा हिंदू धर्म में अकेला ऐसा पर्व है जहां पर डूबते हुए सूर्य और उगते हुए सूर्य देवता दोनों को अर्घ्य दिया जाता है। ये पर्व सादगी, नियम, पवित्रता और आस्था के लिए जाना जाता है। मुख्य रूप से छठ महापर्व उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में मनाया जाता है।