A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral: कोरोना काल में एंबूलेंस ड्राइवर बना ये एक्टर, कोविड मरीजों की कर रहा मदद

Viral: कोरोना काल में एंबूलेंस ड्राइवर बना ये एक्टर, कोविड मरीजों की कर रहा मदद

इस संकट की घड़ी में ये फिल्म स्टार एंबुलेंस लेकर सड़कों पर दौड़ रहा है। कोविड मरीजों की मदद में इसने रात दिन एक कर रखा है। 

arjun gowda- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ACTOR_ARJUNGOWDA_92 arjun gowda

कोरोना की संकट घड़ी में जहां हर कोई जीवन बचाने की जद्दोजहद में लगा है वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो जान पर खेलकर दूसरों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। ऐसे ही एक फिल्म स्टार हैं अर्जुन गौड़ा। अर्जुन गौड़ा चाहते तो इस माहौल में आराम से घर बैठकर या किसी हिल स्टेशन पर जाकर वक्त काट सकते थे लेकिन उन्होंने इस वक्त जनता की जरूरत को देखते हुए सड़क पर आना मुनासिब समझा और वो इस वक्त कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबूलेंस चला रहे हैं।

जी हां, कन्नड़ फिल्म स्टार अर्जुन गौड़ा इस वक्त कोविड मरीजो और उनके परिजनों के लिए फ्री में एंबूलेंस सेवा प्रदान कर रहे हैं। अर्जुन दिन भर पीपीई किट पहनकर एंबूलेंस चलाते हैं, जहां जरूरत होती है, पहुंच जाते हैं, लोगो को अस्पताल से घर और घर से अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

अर्जुन एंबुलेंस लेकर निकलते हैं,  अस्पताल से निकाले गए कोविड मरीजों के शवों को श्मशान तक पहुंचाना, उनके अंतिम संसकार में मदद करना,उनका नियमित का काम हो गया है। वो इस काम में झिझक महसूस नहीं कर रहे, उनका कहना है कि ये वक्त मदद करने का है, इस समय की गई मदद ही असली मदद है। अर्जुन ने कहा कि इस वक्त ये मायने नहीं रखता कि कौन किस धर्म का है, मानवता और जान बचाना ही इस समय सबसे बड़ा धर्म है।