A
Hindi News वायरल न्‍यूज भारी विरोध के बाद तनिष्क कंपनी ने हटाया विज्ञापन, जारी किया ये बयान

भारी विरोध के बाद तनिष्क कंपनी ने हटाया विज्ञापन, जारी किया ये बयान

विज्ञापन हटाने के बाद अब तनिष्क कंपनी ने अपना बयान जारी किया है।

Tanishq Jewelry Advertisement- India TV Hindi Image Source : TWITTER/KUMARIRUKSHMANI Tanishq Jewelry Advertisement

मशहूर आभूषण कंपनी तनिष्क के विज्ञापन का बीते कुछ दिनों से लगातार विरोध हो रहा था। बात इतनी बढ़ गई थी कि लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे। जिसके बाद तनिष्क ने विज्ञापन को हटा लिया। विज्ञापन हटाने के बाद अब तनिष्क कंपनी ने अपना बयान जारी किया है। इस बयान में तनिष्क की ओर से कहा गया कि लोगों की भावनाओं को पहुंची चोट के लिए बहुत दुखी हैं। 

तनिष्क कंपनी ने बयान ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा- 'एकत्वम कैंपेन के पीछे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का एक साथ आकर जश्न मनाने का आइडिया है। इस चुनौतीपूर्ण समय में स्थानीय समुदाय और परिवार किस तरह से एकता का जश्न मनाते हैं। इस विज्ञापन पर उद्देश्य के विपरीत गंभीर रिएक्शंस आए हैं। हम अनजाने में लोगों की भावनाओं को हुए नुकसान के लिए दुख व्यक्त करते हैं और अपने कर्मचारियों, पार्टनर्स और स्टोर स्टाफ की भलाई को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन को वापस लेते हैं।' 

जानें क्या है मामला

आभूषण विक्रेता कंपनी तनिष्क ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया था जिसमें एक महिला की गोदभराई का सीन है। इतने खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले विज्ञापन को लोगों ने धार्मिक रंग देते हुए सोशल मीडिया पर इतना विरोध किया कि मजबूरी में तनिष्क को ये विज्ञापन हटाना पड़ा। विज्ञापन का विरोध करने वाले इसे लव जेहाद से जोड़ रहे हैं जबकि तनिष्क का कहना है कि इसे रिश्तों और उसमें छिपे भाव की खूबसूरती दिखाने के लिए बनाया गया था।

विज्ञापन इंटरकास्ट मैरिज के बाद मुस्लिम परिवार में अपनी गोदभराई के मौके पर बहु के रिएक्शन का है। हिंदू लड़की ने मुस्लिम परिवार में शादी की है और उसकी गोदभराई के समय उसकी सास पूरे हिंदू रीति रिवाजों का पालन करवा रही है। इसे देखकर बहु पूछती है कि आपके यहां तो ये रस्म नहीं होती। तब सास कहती है कि पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है ना।

ये विज्ञापन जैसे ही वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। लोग इस वीडियो लव जेहाद से जोड़ने लगे। इसके साथ ही तनिष्क को बायकाट करने का अभियान सोशल मीडिया पर चल पड़ा। यहां तक कि लोग तनिष्क के गहने न खरीदने के लिए अभियान चलाने लगे। 

खास बात है कि कई लोग इस विज्ञापन के समर्थन में भी उतरे। मशहूर लेखिका शोभा डे ने तनिष्क के विज्ञापन का सपोर्ट किया। शोभा डे ने ट्वीट में लिखा- 'बेहतरीन तनिष्क कंपनी। अगर आप इस तरह के और विज्ञापन बनाएंगे तो बेशक दो समुदायों के बीच प्यार बढ़ेगा। भारत और भी अच्छा हो जाएगा। जो ट्रोल कर रहे हैं उन्हें शरम आनी चाहिए।'