A
Hindi News वायरल न्‍यूज आविष्कार के मामले में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा जुगाड़ी कौम, अब इस वायरल Video ने उड़ाए लोगों के होश

आविष्कार के मामले में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा जुगाड़ी कौम, अब इस वायरल Video ने उड़ाए लोगों के होश

जुगाड़ी कौम हर मुश्किल में अवसर तलाश लेती है और कुछ ऐसा आविष्कार कर डालती है, जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती है। हाल में ऐसा ही एक जुगाड़ से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शख्स ने ट्रैक्टर को बना डाला रोड रोलर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA/ INSTAGRAM/ @NAUGHTYWORLD शख्स ने ट्रैक्टर को बना डाला रोड रोलर

भारत एक "जुगाड़" प्रधान देश है, जहां लोग सीमित संसाधनों में भी अनोखे और कमाल का कारनामा कर दिखाते हैं। भारत में ऐसे लोगों की तदाद काफी ज्यादा है इसलिए ऐसे लोगों के समूह को जुगाड़ी कौम भी कहा जाता है। यह कौम आविष्कार और नवाचार के मामले में हर रोज दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करते नजर आ रहा है। इस बात की पुष्टि करते एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने जुगाड़ कर एक ट्रैक्टर को रोड रोलर में तबदील कर दिया है। 

ट्रैक्टर को रोड रोलर बना डाला

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रैक्टर के दोनों अगले पहियों को निकाल कर उनकी जगह एक लोहे के ड्रम को फिट कर दिया है। ऐसा करने के बाद शख्स उस रोड रोलर की तरह दिखने वाले ट्रैक्टर को कच्चे रास्ते पर चला रहा है। ट्रैक्टर किसी रोड रोलर की तरह ही काम कर रहा है। इतना ही नहीं वह कच्चे रास्ते में नीचे बिछे हुए मिट्टी को समतल भी करते जा रहा है। शायद शख्स ने इस ट्रैक्टर को इसी काम के लिए बनाया हो। 

जुगाड़ देख हैरान रह गए लोग

जुगाड़ वाले इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो में शख्स की क्रिएटिविटी देख हर कोई हैरान रह गया। कोई उसे हैवी ड्राइवर बता रहा है तो कोई उसे टेक्नोलॉजी मास्टर कह रहा है। ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए शख्स के इस जुगाड़ की खूब तारीफ की और उसे जुगाड़ी कौम का एलन मस्क बताया। 

  

सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जुगाड़ी अपने नए-नए आविष्कारों से लोगों को हैरत में डालने से कभी पीछे नहीं हटते। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो और पोस्ट वायरल हुए, जिनमें लोगों के एक से बढ़कर एक आविष्कार देखने को मिले। जैसे, हाल में ही एक शख्स ने साइकिल से चलने वाली वॉशिंग मशीन बनाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

दुश्मन ना करे दोस्त ने जो काम किया है...! चीटिंग करते पकड़ाया छात्र तो खोलकर रख दिया पूरे क्लास का काला चिठ्ठा

शेर को घूर रहा था जूकीपर, गुस्से में जंगल के राजा ने कर दिया हमला, मौके पर शेरनी ना होती तो चली जाती जान