A
Hindi News वायरल न्‍यूज अरे! ये तो गोपी बहू का दूसरा वर्जन है, वीडियो करने लगा सोशल मीडिया पर ट्रेंड

अरे! ये तो गोपी बहू का दूसरा वर्जन है, वीडियो करने लगा सोशल मीडिया पर ट्रेंड

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको गोपी बहू की याद आ जाएगी। आप भी बोलेंगे कि ये तो उसका दूसरा वर्जन है। वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

अरे! ये तो गोपी बहु का दूसरा वर्जन है- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA अरे! ये तो गोपी बहु का दूसरा वर्जन है

आप सभी को गोपी बहू तो याद ही होगी। वही जो सिरियल 'साथ निभाना साथिया' में मुख्य किरदार के रूप में थी। अगर आपको सिरियल नहीं याद तो भी मीम के जरिए इनको जरूर देखा होगा। अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा उसे देखने के बाद आपको गोपी बहू की याद आ ही जाएगी। बल्कि वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची तो उसकी भी गुरू निकली।

वायरल वीडियो में दिखा ये...

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक इंसान कैमरा ऑन करते हुए बाथरूम का दरवाजा खोलता है। दरवाजा खोलते ही उसे चौंका देने वाला दृश्य दिखाई देता है। वो देखता है कि उसकी बच्ची जमीन पर बैठी है और एक टब में कुछ चीजें धो रही है। वो कुछ और नहीं बल्कि एक लैपटॉप और 2 मोबाइल को धो रही है। मोबाइल भी कोई सस्ता वाला नहीं बल्कि दोनों iphone थे। बच्ची काफी मासूम है। वो इन चीजों के साथ अपने डॉल को भी धोती हुई नजर आ रही है। 

लोगों को याद आई गोपी बहू

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @The Best नाम के एक पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- OMG। इस खबर के लिखे जाने तक वीडियो को 1.3 मिलियन व्यू मिल चुके हैं और करीब 15 हजार लोगों ने वीडियो लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा- वो बस मदद करना चाहती थी, इसलिए सफाई कर रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो तो बस मदद करना चाहती थी, आप उस डॉल से बात कीजिए। एक यूजर ने गोपी बहू की फोटो डालते हुए लिखा- ये बड़ी हो रही है।

ये भी पढ़ें-

Viral Video:"बस हमला होने ही वाला है", लंगूर का ये वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी चेतावनी

चोर भाईसाहब बिग बॉस के निकले तगड़े वाले फैन, शो देखने के चक्कर में कट गया जेल का टिकट, Video viral