A
Hindi News पश्चिम बंगाल Cyclone Sitrang: पश्चिम बंगाल में मंडराया 'चक्रवात सितरंग' का साया, बांग्लादेश में इस तूफान से मची तबाही, सात लोगों की मौत

Cyclone Sitrang: पश्चिम बंगाल में मंडराया 'चक्रवात सितरंग' का साया, बांग्लादेश में इस तूफान से मची तबाही, सात लोगों की मौत

Cyclone Sitrang: तुफान सितरंग ने दिवाली की रात बांग्लादेश में भारी तबाही मचाई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। हजारों लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

Cyclone Sitrang- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Cyclone Sitrang

Highlights

  • पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचा सकता है 'तुफान सितरंग'
  • तूफान को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है
  • लोग समुद्री इलाकों में बाहर जाने से बचें: ममता बनर्जी

Cyclone Sitrang: 'तूफान सितरंग' पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचा सकता है। इसको लेकर बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''तूफान सितरंग को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है। लोगों से अपील है कि वे बेवजह सुंदरवन समेत समुद्री इलाकों में बाहर जाने से बचें। राज्य सरकार द्वारा इसकी पूरी व्यवस्था की गई है।'' 

पांच लोगों की मौत

तुफान सितरंग ने दिवाली की रात बांग्लादेश में भारी तबाही मचाई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हजारों लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। आपदा मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और भोला द्वीप जिले में कम से कम सात लोग मारे गए हैं। उधर पश्चिम बंगाल में तूफान के बढ़ता देख अलर्ट जारी किया गया है। 

भारी बारिश की संभावना

इस तूफान से नदिया जिले के उत्तर और दक्षिण 24 परगना के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इस अलावा दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिले में हवा कि गति 70-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।   

7 राज्यों में तूफान के असर की चेतावनी 

IMD ने पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर सहित 7 राज्यों में तूफान के असर की चेतावनी दी है। जिन सात राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है उनमें त्रिपुर,असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम मणिपुर पश्चिम बंगाल और नागालैंड शामिल हैं।असम में सोमवार को तूफान सितरंग का असर महसूस किया गया। राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई।