A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 649 नये मामले सामने आये, 16 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 649 नये मामले सामने आये, 16 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में गुरुवार (2 जुलाई) को 16 और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 699 हो गई। राज्य में कोविड-19 के 649 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 19,819 हो गए। 

West Bengal Kolkata Coronavirus cases till 2 July- India TV Hindi Image Source : PTI West Bengal Kolkata Coronavirus cases till 2 July

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार (2 जुलाई) को 16 और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 699 हो गई। राज्य में कोविड-19 के 649 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 19,819 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई। इसमें कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6083 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार शाम से राज्य में 509 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 16 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 218 मामले कोलकाता में सामने आए हैं। 

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस से कुल 699 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 124 नए एक्टिव केस सामने आने के बाद कोरोना के कुल 6,083 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 509 लोग ठीक होने का बाद कुल 13,037 लोग अभीतक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.78 प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल में कुल 5,08,001 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 10,405 लोगों के सैंपल की टेस्टिंग की गई है। यहां कुल 78 अस्ताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 25 सरकारी अस्पताल और 53 प्राइवेट कोविड 19 अस्पताल शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, 2 जुलाई (गुरुवार) सुबह 8 बजे तक देश में अबतक कोरोना के कुल 6,04,641 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 2,26,947 ऐक्टिव केस हैं जबकि 3,59,860 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अबतक कोरोना से देश में अबतक कुल 17,834 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है।