A
Hindi News विदेश अन्य देश फ्रांसीसी पत्रकार, अडानी खनन परियोजना के विरोध प्रदर्शन का वीडियो बनाने पर गिरफ्तार

फ्रांसीसी पत्रकार, अडानी खनन परियोजना के विरोध प्रदर्शन का वीडियो बनाने पर गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में अडानी के मालिकाना हक वाली विवादित कोयला खदान के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की कवरेज कर रहे एक फ्रांसीसी टेलीविजन चैनल के पत्रकारों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। उन पर अनाधिकार प्रवेश के आरोप लगाए गए।

adani australia- India TV Hindi Image Source : TWITTER फ्रांसीसी पत्रकार, अडानी खनन परियोजना के विरोध प्रदर्शन का वीडियो बनाने पर गिरफ्तार

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में अडानी के मालिकाना हक वाली विवादित कोयला खदान के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की कवरेज कर रहे एक फ्रांसीसी टेलीविजन चैनल के पत्रकारों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। उन पर अनाधिकार प्रवेश के आरोप लगाए गए।

उत्तरी क्वीन्सलैंड के कारमाइल कोयला खदान में खनन के लिए अडानी को जून में मंजूरी मिली थी। यहां खनन को लेकर विवाद है क्योंकि इस खदान के निकट ही ग्रेट बैरियर रीफ है, जहां दुनिया की सबड़े बड़ी मूंगे की चट्टानें है। पर्यावरणविदों ने इस जगह को लेकर चेतावनी दी है कि यहां खनन होने से वैश्विक जलवायु पर विपरित असर होगा और इसके अलावा खनन से यहां की अतिसंवेदनशील प्रजातियों को भी खतरा है।

फ्रांस के राष्ट्रीय टीवी प्रसारणकर्ता ‘फ्रांस2’ के लिए काम करने वाले रिपोर्टर ह्यूगो क्लेमेंट और उनके तीन सहकर्मियों को अबोट प्वाइंट टर्मिनल के निकट गिरफ्तार किया गया। इस दौरान वह विरोध प्रदर्शन का वीडियो बना रहे थे। पत्रकारों के साथ ही वहां प्रदर्शन कर रहे तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में पत्रकारों को जमानत दे दी गयी।

जमानत के साथ ही पत्रकारों पर कारमाइल कोयला खदान से 20 किलोमीटर तक दूर रहने का प्रतिबंध लगाया गया है। इस पर पत्रकार क्लेमेंट का कहना है कि वह गिरफ्तारी से अचंभित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि अडानी यहां एक बड़ी खबर हैं। यह गिरफ्तारी अजीब है। ऐसा लगता है कि उनके पास कुछ छुपाने के लिए है? अगर आप एक पत्रकार को गिरफ्तार करते हैं और उसके बाद पत्रकार से कहते हैं कि वह अडानी परियोजना स्थल से दूर रहें, यहां क्या हो रहा है?’’

कारमाइल कोयला खदान दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खदान होने जा रही है। यहां सालाना छह करोड़ टन कोयला उत्पादन किया जाएगा।

Latest World News