A
Hindi News विदेश अन्य देश Haiti President assassinated: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या, पत्नी अस्पताल में भर्ती

Haiti President assassinated: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या, पत्नी अस्पताल में भर्ती

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की बुधवार को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Haiti President Assassinated, Haiti President Assassinated Latest News, Jovenel Moise Assassinated- India TV Hindi Image Source : AP FILE हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की बुधवार को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पोर्ट ऑ प्रिंस: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, उनकी इस घटना में बुरी तरह घायल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बीते कुछ समय से इस करीबियन देश में राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है, ऐसे में राष्ट्रपति की हत्या से हालात और भी ज्यादा खराब होने की संभावना है।

देश के अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक बयान में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के निजी आवास में कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने हमला कर उनकी हत्या कर दी। अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने बताया कि मोइसे की पत्नी, प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे अस्पताल में भर्ती हैं। जोसेफ ने इस ‘घृणित, अमानवीय एवं नृशंस हरकत की निंदा की और कहा कि हैती की नेशनल पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने कैरेबियाई देश में स्थिति पर नियंत्रण बनाया हुआ है।

मंगलवार देर रात यह हत्या देश में गहराते राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता के संकट तथा गिरोह हिंसा बढ़ जाने के बीच हुई। 1.1 करोड़ से अधिक आबादी वाले देश में मोइसे के शासन में निरंतर अस्थिरता एवं गुस्सा बढ़ रहा था। इसकी आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक समस्याएं बढ़ती जा रही थी जहां राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में गिरोहों की हिंसा लगातार बढ़ रही थी, महंगाई थम नहीं रही थी और भोजन एवं ईंधन की ऐसे वक्त में कमी होती जा रही थी जब देश की 60 प्रतिशत आबादी दो डॉलर प्रतिदिन से भी कम कमा रही थी। ये समस्याएं उसके सामने तब आ रही हैं जब हैती 2010 के विनाशकारी भूकंप और 2016 में आए तू‍फान ‘मैथ्यू’ के असर से अब भी उबरने की कोशिश कर रहा है।

मोइसे (53) देश में चुनाव न हो पाने और संसद भंग होने के कारण दो साल से ज्यादा वक्त से आदलती हुक्म के आधार पर शासन कर रहे थे। विपक्षी नेताओं ने मोइसे पर अपनी ताकत बढ़ाने का आरोप लगाया था जिसमें सरकारी अनुबंधों का ऑडिट करने वाली अदालतों की शक्ति को सीमित करना तथा ऐसी खुफिया एजेंसी बनाना शामिल था जो सिर्फ राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह थी। हाल के महीनों में विपक्षी नेताओं ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी। उनका कहना था कि मोइसे का कार्यकाल कानूनी दृष्टि से 2021 में समाप्त हो गया। 

Latest World News