A
Hindi News विदेश अन्य देश इजरायल में हमास के आतंकी हमले में अब तक 150 नागरिकों की मौत, विदेश मंत्रालय ने बताया चौंकाने वाला आंकड़ा

इजरायल में हमास के आतंकी हमले में अब तक 150 नागरिकों की मौत, विदेश मंत्रालय ने बताया चौंकाने वाला आंकड़ा

इजरायल में हमास के आतंकी हमलों में 150 इजरायली लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले में 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। हमास के आतंकियों ने आम नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां भी बरसाई हैं।

Israel- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल की सुरक्षा में तैनात बल

जेरूसलम: इजरायल में हमास के आतंकियों ने जमकर कहर बरपाया है। हमास के आतंकी हमलों में कम से कम 150 इजरायली नागरिकों के मारे जाने की खबर है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है। इससे पहले इजरायल के विदेश मंत्रालय ने हमलों में 100 लोगों के मारे जाने की बात कही थी। 

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कही ये बात 

इजरायल में भयावह हालातों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, 'आज मैंने इजरायल में भयावह हमास आतंकवादी हमलों के बारे में इजरायल के पीएम से बात की। मैंने उन्हें अपना समर्थन दिया और इजरायल की सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। जिल बिडेन और मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।'

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, 'इजरायल में आतंकी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। इस कठिन समय में हम इजरायल के साथ खड़े हैं।'

क्या है पूरा मामला?

इजरायल में शनिवार सुबह 6.25 बजे तक सबकुछ सामान्य था। लेकिन अचानक नागरिकों ने इमरजेंसी सायरन की आवाज सुनी और इजरायल के बादलों में बारूद का धुंध दिखाई देने लगा। दरअसल फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में कई रॉकेट दागे, जिससे पूरे इजरायल में अफरा-तफरी मच गई। 

हमास के इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ने कहा कि इजरायल अपने दुश्मन से पूरी कीमत वसूलेगा और इजरायल ने इसके लिए ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स को लॉन्च कर दिया है। 

ये भी पढ़ें: 

हमास के आतंकियों ने इजरायल में नेपालियों पर बोला हमला, 17 को बंधक बनाया, 7 घायल

यहूदियों से आज भी कांपते हैं दुश्मन, पढ़ें इजरायल के बनने और फिलिस्तीन से विवाद की कहानी, हमास का क्या है किरदार?

Latest World News