A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में मानवाधिकार की उड़ी धज्जियां, बलूचिस्तान के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पाकिस्तान में मानवाधिकार की उड़ी धज्जियां, बलूचिस्तान के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जिस वक्त बलूच छात्रों को मारा गया तब यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद थे लेकिन वो सिर्फ तमाशबीन बने रहे। सैकड़ों की सख्या में लोग बलूच छात्रों पर टूट पड़े।

पाकिस्तान में मानवाधिकार की उड़ी धज्जियां, बलूचिस्तान के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा- India TV Hindi पाकिस्तान में मानवाधिकार की उड़ी धज्जियां, बलूचिस्तान के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

नई दिल्ली: मानवाधिकार की दुहाई देकर बार बार यूनाइटेड नेशंस में जाने वाला पाकिस्तान किस तरह से अपने ही देश में मानवधिकार की धज्जिया उड़ाता है उसकी तस्वीरें लाहौर से आई हैं। यहां बलूचिस्तान के छात्रों को बुरी तरह से पीटा गया। एक एक छात्र को दस दस लोग पीट रहे थे। पिटाई का ये वीडियो लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी का है। 

जिस वक्त बलूच छात्रों को मारा गया तब यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद थे लेकिन वो सिर्फ तमाशबीन बने रहे। सैकड़ों की सख्या में लोग बलूच छात्रों पर टूट पड़े। कोई थप्पड़ बरसा रहा था तो कोई लात घूंसों से मार रहा था।

ये मारपीट क्यों हुई एक पीड़ित छात्र ने बताया। यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ लड़के जानबूझकर बलूचिस्तान के छात्रों को परेशान कर रहे थे। बात बढ़ी तो काफी संख्या में दूसरे छात्र बलूचिस्तान के छात्रों को पीटने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में आ गए। पिटाई से दो छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए।

Latest World News