A
Hindi News विदेश एशिया गश्त कर रहे पाकिस्तानी सैनिकों की गाड़ी पर फेंका बम, 2 जवानों की मौत

गश्त कर रहे पाकिस्तानी सैनिकों की गाड़ी पर फेंका बम, 2 जवानों की मौत

सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तर वजीरिस्तान जिले के शहर मीरान शाह के निकट यह हमला तब हुआ जब सैनिक वहां गश्त कर रहे थे।

Pakistani Troops Killed, Pakistani Soldiers Killed, Pakistan Army, Pakistani Soldiers North Wazirist- India TV Hindi Image Source : AP REPRESENTATIONAL पाकिस्तान में गश्त कर रहे सेना के वाहनों को निशाना बनाकर फेंके गए बम के फटने से 2 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।

पेशावर: पाकिस्तान में गश्त कर रहे सेना के वाहनों को निशाना बनाकर फेंके गए बम के फटने से 2 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बुधवार को सेना के वाहन को निशाना बनाकर फेंके गए इस बम के फटने से 4 सैनिक घायल भी हुए हैं। सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तर वजीरिस्तान जिले के शहर मीरान शाह के निकट यह हमला तब हुआ जब सैनिक वहां गश्त कर रहे थे।

घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में मारे गए सैनिकों की पहचान सूबेदार आफराद और लांसनायक मुश्ताक के के रूप में हुई है। वहीं, घायल हुए सैनिकों के नाम नवीद आलम, शब्बीर, नईम और इमरान बताए जा रहे हैं। घायलों का बन्नू में स्थित कंबाइन्ड मिलिटरी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है लेकिन संदेह स्थानीय आतंकवादियों पर है। अधिकारी इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर पहले भी हुए इस तरह के हमलों का जिम्मेदार उन्हें ही मानते हैं।

आतंकियों का गढ़ रह चुका है उत्तर वजीरिस्तान
बता दें कि उत्तर वजीरिस्तान आतंकवादियों का गढ़ रह चुका है। पाकिस्तान की सेना का कहना है कि कई अभियान चलाकर वह वहां से तालिबान के लड़ाकों का सफाया कर चुकी है। हाल के हफ्तों में इलाके में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं और स्थानीय लोगों को डर है कि सेना वहां और अभियान चला सकती है। उत्तर वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के चलते पहले ही लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। उनमें से कई वापस भी आए और फिर से अपने-अपने गांवों में पुनर्निर्माण में जुटे हुए हैं।

Latest World News