A
Hindi News विदेश एशिया वेस्ट बैंक में इजराइली सेना ने बोला धावा, तीन कथित फलस्तीनी बंदूकधारियों को उतारा मौत के घाट

वेस्ट बैंक में इजराइली सेना ने बोला धावा, तीन कथित फलस्तीनी बंदूकधारियों को उतारा मौत के घाट

इजरायल की सेना ने वेस्ट बैंक में जबरदस्त धावा बोलते हुए फलस्तीनी दुश्मनों की पौबारह कर दी है। इजरायल सेना ने तीन फलस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराने का दावा किया है। इजरायल और फलस्तीन में लंबे समय से संघर्ष चला आ रहा है।

इजरायल की सेना।- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल की सेना।

इजरायल की सेना फिर से फलस्तीन पर भारी पड़ी है। इजरायल की आर्मी ने वेस्ट बैंक में जबरदस्त धावा बोलते हुए तीन फलस्तीनी दुश्मनों को मार गिराया है। इजराइली सेना ने कहा कि उसने कब्जे वाले उत्तरी वेस्ट बैंक में तीन कथित फलस्तीनी बंदूकधारियों को गोली मार दी। कई वर्षों से जारी इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के सबसे अधिक हिंसाग्रस्त क्षेत्र में इस तरह की यह हालिया घटना है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

इजराइल के सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने फलस्तीनी उग्रवादियों पर गोलीबारी की जिन्होंने वेस्ट बैंक के नेबलस शहर में एक कार से उन पर गोली चलाई थी। नेबलस प्रांत की वाणिज्यिक राजधानी में हाल के समय में इजराइली सेना की कार्रवाई बढ़ी है। गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद पास के पर्वतीय अल-तूर में इजराइली सुरक्षा बलों ने गोलियों से छलनी एक कार का मुआयना किया।

इजरायली सुरक्षा बलों पर उग्रवादियों ने किया हमला

फलस्तीन की मीडिया ने बंदूकधारियों की हत्या की घटना को नेबलस के पास स्थित यहूदी बस्ती के निकट इजराइली सुरक्षा बलों पर उग्रवादियों के हमले के प्रयास के बाद घात लगाकर किया गया हमला करार दिया। इजराइल की सेना ने कहा कि उसने उग्रवादियों की कार से एम-16 राइफल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। क्षेत्र में इजराइल-फलस्तीन संघर्ष बढ़ गया है जिसे इजराइल ने 1967 के युद्ध में जॉर्डन से कब्जाया था। फलस्तीनी अपने भावी राष्ट्र की उम्मीद में यरुशलम और गाजा पट्टी के साथ कब्जे वाले वेस्ट बैंक की मांग करते हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें

मणिपुर हिंसा में वायरल किया म्यांमार का वीडियो, IP Address से आरोपियों को तलाश रही पुलिस

पूर्वी सूडान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, चार सैन्यकर्मियों समेत नौ लोगों की गई जान

Latest World News