A
Hindi News विदेश एशिया नेपाल प्लेन क्रैश की वजह आई सामने, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर से हुआ बड़ा खुलासा; 72 की गई थी जान

नेपाल प्लेन क्रैश की वजह आई सामने, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर से हुआ बड़ा खुलासा; 72 की गई थी जान

नेपाल में हुए प्लेन क्रैश की वजह सामने आ गई है। यति एयरलाइन की फ्लाइट नंबर- 691 त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 15 जनवरी को उड़ान भरने के बाद पोखरा में उतरने से कुछ मिनट पहले ही नए और पुराने हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती नदी में दुघर्टनाग्रस्त हो गई थी।

फ्लाइट ATR-72 क्रैश में मारे गए थे 72 लोग- India TV Hindi Image Source : PTI फ्लाइट ATR-72 क्रैश में मारे गए थे 72 लोग

Nepal Plane Crash: नेपाल में हुए प्लेन क्रैश की वजह सामने आ गई है। प्लेन क्रैश की इनवेस्टिगेशन कर रही जांच समिति ने बताया कि यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) के ATR-72 विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से प्लेन के क्रैश होने के कारणों का पता लगा है। जांच समिति ने बताया कि 15 जनवरी को पोखरा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे इंजन में खराबी के संकेत मिले हैं। 

फ्लाइट ATR-72 क्रैश में मारे गए थे 72 लोग
गौरतलब है कि यति एयरलाइन की फ्लाइट नंबर- 691 त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 15 जनवरी को उड़ान भरने के बाद पोखरा में उतरने से कुछ मिनट पहले ही नए और पुराने हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती नदी में दुघर्टनाग्रस्त हो गई थी। इस क्रैश में एटीआर-72 मॉडल के विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए यात्रियों में 55 नेपाली और पांच भारतीय सहित 15 विदेशी नागरिक और चालक दल के चार सदस्य थे।

क्रैश में 6 यात्रियों की नहीं हो पाई पहचान, डीएनए जांच शुरू
बता दें कि नेपाल के अधिकारियों ने जनवरी में हुई विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले उन छह यात्रियों की डीएनए जांच शुरू की जिनके अवशेषों की अबतक पहचान नहीं हो पाई थी।  त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल के फॉरेंसिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ.गोपाल कुमार चौधरी ने बताया, ‘‘पोखरा विमान दुर्घटना में मारे लोगों में से छह की पहचान करने के लिए डीएनए जांच की जरूरत थी क्योंकि उनके शव बुरी तरह जल गए हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि जांच की प्रक्रिया केंद्रीय पुलिस फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में शुरू हुई है। सूत्रों ने बताया कि परिवार के नमूने और शवों की हड्डियों और दांतों से डीएनए नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रिया पूरी होने में दो सप्ताह का समय लगेगा।

ये भी पढ़ें-

नेपाल क्रैश साइट से मिले विमान हादसे का ब्लैक बॉक्स पहुंचा सिंगापुर, जानें क्या है प्रमुख वजह?

नेपाल विमान हादसा: मृतकों की संख्या 71 हुई, एक शख्स अभी तक लापता, परिजनों को सौंपे जा रहे शव
 

Latest World News