A
Hindi News विदेश एशिया Pakistan News: पाकिस्तान में बीच सड़क 20 लोग जिंदा जले! गंभीर रूप से झुलसे कई लोग अस्पताल में भर्ती

Pakistan News: पाकिस्तान में बीच सड़क 20 लोग जिंदा जले! गंभीर रूप से झुलसे कई लोग अस्पताल में भर्ती

Pakistan News: आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे यात्री आग की चपेट में आ गए।’’

Representative image- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Representative image

Highlights

  • पाकिस्तान के पंजाब में बस और तेल टैंकर की भिड़ंत
  • हादसे में 20 लोग जिंदा जले, कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब में मंगलवार को एक यात्री बस और एक तेल टैंकर के बीच टक्कर होने से करीब 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी। प्रांत में तीन दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में एक ‘मोटर-वे’ पर हुआ। आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे यात्री आग की चपेट में आ गए।’’ उन्होंने बताया कि आग में झुलस गए छह यात्रियों को मुल्तान के निश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, ''हादसे में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए थे और उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है। डीएनए जांच के लिए उनके शव परिवार को सौंपे जाएंगे।’’ 

हादसे के बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए, जिससे बचाव एवं दमकल दलों को बचाव अभियान को अंजाम देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रशासन से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की, मृतकों की पहचान करने में मदद करने को भी कहा है। 

तीन दिन पहले भी हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक ट्रक और बस के बीच टक्कर होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया था। बयान में कहा गया, ''दुर्घटना के बाद बस गन्ने के ढेर के नीचे दब गई और बचाव दल को घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी समय लगा।'' प्राप्त सूचना के अनुसार, ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया था। 

Latest World News