A
Hindi News विदेश एशिया PM Modi Nepal Visit: नेपाल के लुंबिनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं

PM Modi Nepal Visit: नेपाल के लुंबिनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में बताया, 'बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं।' प्रधानमंत्री मोदी, देउबा के निमंत्रण पर नेपाल पहुंचे हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है।

Bilateral talks- India TV Hindi Image Source : ANI Bilateral talks

Highlights

  • लुंबिनी पहुंचने पर पीएम मोदी का देउबा ने किया स्वागत
  • पीएम मोदी और देउबा ने की महामायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना
  • नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं- पीएम

PM Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल स्थित माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा भी थे। भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा- 'लुम्बिनी में पावन माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही नेपाल दौरे की शुरुआत।' नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 'बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।' लुम्बिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री देउबा ने खुद मोदी का स्वागत किया। 

मोदी ने एक ट्वीट में कहा- 'लुम्बिनी में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को धन्यवाद देता हूं।' इससे पहले, प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में बताया, 'नेपाल पहुंच गया। बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं। लुम्बिनी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने को उत्सुक हूं।' प्रधानमंत्री मोदी, देउबा के निमंत्रण पर नेपाल पहुंचे हैं। वह एक दिवसीय यात्रा पर लुम्बिनी आए हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है। नेपाल के लुंबिनी में भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी से पीएम का स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने उन्हें और भगवान बुद्ध को चित्रित करते हुए एक स्केच का ऑटोग्राफ दिया

नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ प्रधान मंत्री मोदी ने लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुंबिनी में नेपाल के अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी में नए क्षेत्रों को तलाशने तथा मौजूदा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। देउबा के निमंत्रण पर मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर हिमालयी देश में स्थित लुम्बिनी पहुंचे। उन्होंने यहां माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद देउबा से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुम्बिनी में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से द्विपक्षीय वार्ता की। यह हमारी बहुआयामी साझेदारी में जारी सहयोग को मजबूत करने तथा नए क्षेत्रों की तलाश करने का अवसर है।'

Latest World News