A
Hindi News विदेश एशिया मंगोलिया में बफीर्ले तूफान और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, जानें कितने दिनों तक रहेगा ऐसा ही मौसम

मंगोलिया में बफीर्ले तूफान और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, जानें कितने दिनों तक रहेगा ऐसा ही मौसम

जनता, विशेष रूप से खानाबदोश चरवाहों और ड्राइवरों से संभावित आपदाओं के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

उलान बतोर: मंगोलिया में बफीर्ले तूफान और तेज हवाओं ने तबाही मचाई हुई है। देश के पश्चिमी और उत्तरी प्रांतों में रात का तापमान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। देश की मौसम निगरानी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि राजधानी उलान बतोर और तुव प्रांत सहित मंगोलिया के मध्य भागों में हिमपात और बफीर्ले तूफान आ रहे हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एजेंसी के बयान के हवाले से कहा कि देश के पूर्वी प्रांतों और दक्षिणी गोबी भागों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधियां चल रही हैं।

सावधानी बरतने की अपील

इस वीकेंड के अंत में अस्थिर मौसम जारी रहने की उम्मीद है। एजेंसी ने जनता, विशेष रूप से खानाबदोश चरवाहों और ड्राइवरों से संभावित आपदाओं के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

तापमान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने की उम्मीद

बयान में कहा गया है कि मंगोलिया के बड़े हिस्से में आने वाले दिनों में अत्यधिक ठंड का मौसम देखने को मिल सकता है। देश के पश्चिमी और उत्तरी प्रांतों में रात का तापमान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आया भूकंप, मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत

सऊदी अरब और भारत की खुफिया एजेंसी RAW में बड़ी डील, टेंशन में पाकिस्तान

 

Latest World News