A
Hindi News विदेश अमेरिका टेक्सास के डेयरी फार्म में विस्फोट से लगी भयंकर आग, 18 हजार गायों की मौत, मशीन की खराबी से हुआ धमाका

टेक्सास के डेयरी फार्म में विस्फोट से लगी भयंकर आग, 18 हजार गायों की मौत, मशीन की खराबी से हुआ धमाका

पुलिस के अनुसार यह हादसा 11 अप्रैल को हुआ था। घटना की सूचना सुबह मिली। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड ने बड़ी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद कई गायों को रेस्क्यू किया गया, पहीं फार्म में फंसे एक शख्स को वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया।

टेक्सास के डेयरी फार्म में विस्फोट से लगी भयंकर आग, 18 हजार गायों की मौत, मशीन की खराबी से हुआ धमाका- India TV Hindi Image Source : TWITTER टेक्सास के डेयरी फार्म में विस्फोट से लगी भयंकर आग, 18 हजार गायों की मौत, मशीन की खराबी से हुआ धमाका

America News: अमेरिका के टेक्सास प्रांत में बड़ा अग्निकांड हो गया है। यहां टेक्सास प्रांत के एक डेयरी फार्म में धमाके के कारण आग लग गई। इसकी वजह से 18 हजार गायों की मौत की खबर है। अमेरिका में यह ऐसी पहली घटना है जब एकसाथ इतनी गायों की मौत हो गई हो। बताया जाता है कि यहां डिमिट सिटी की साउथ फोर्क डेयरी में मशीन खराब होने की वजह से धमाका हुआ। इस कारण आग लग गई। आग लगने की घटना में 18 हजार गायों की मौत हुई है। दुर्घटना में एक शख्स भी गंभीर घायल हुआ है। 

पुलिस के अनुसार यह हादसा 11 अप्रैल को हुआ था। घटना की सूचना सुबह मिली। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड ने बड़ी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद कई गायों को रेस्क्यू किया गया, पहीं फार्म में फंसे एक शख्स को वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। 

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डेयरी फार्म एक परिवार का था, यह परिवार टेक्सास प्रांत का जो कि बड़ा मिल्क प्रोड्यूसर था।  जब आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को घंटों की कोशिश करना पड़ी, तब यह मालूम पड़ा कि 18 हजार गायों की भी जलने से मौत हो गई है। फिलहाल आग के कारण की जांच की जा रही है। काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने आशंका जताई कि किसी उपकरण में आई खराबी के कारण धमाका हुआ है।

इस बारे में पुलिस अधिकारी सल रिवेरा का कहना है कि यह आशंका है कि संभवतः मशीन गर्म होने की वजह से मिथेन गैस लीक हुई है। इस वजह से विस्फोट हुआ होगा। यह भी आशंका जताई कि इस वजह से गायों के चारे में आग लग गई होगी। 

काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने कहा कि जब विस्फोट हुआ, तो दूध निकालने के इंतजार में गायें एक बाड़े में बंधी हुई थीं।डिमिट के मेयर रोजर मालोन ने इस घटना पर कहा कि यह हादसा दिल को दहला देने वाला है। इससे पहले कभी यहां ऐसा हादसा नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अटार्नी जनरल ने की पूछताछ, धोखाधड़ी के मामले में बयान दर्ज

इस यूरोपीय देश ने पाकिस्तान में अनिश्चितकाल के लिए बंद किया अपना दूतावास, बताया ये कारण

Latest World News